देश के सबसे बड़े रबर डैम का उद्घाटन करने के बाद सीएम नीतीश कुमार बोले – विदेशी भी यहां की व्यवस्था की प्रशंसा करेंगे

गया

Gaya, Beforeprint : गुरूवार को गया में बने देश के सबसे बड़े रबर डैम का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया। सीएम नीतीश कुमार ने रबर डैम का उद्घाटन करने के बाद कहा कि विदेश के लोग भी यहां की व्यवस्था की प्रशंसा करेंगे। इस रबर डैम के बनने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि फल्गु नदी में यहां सालों भर पानी रहेगा।

आगे उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हर घर तक गंगाजल पहुंचे और लोग खाना तक इसी गंगाजल में बनाएं। हाल के वर्षों में फल्गु नदी लगभग सूखी रहने लगी थी. यहां पिंडदान करने के लिए आनेवालों को फल्गु नदी में गड्ढा खोदकर पानी निकालना पड़ता था। सीएम नीतीश कुमार ने अपने भाषण में साफ तौर पर कहा कि हमारी कोई इच्छा नहीं प्रधानमंत्री बनने की।

इससे पहले रबर डैम के उद्घाटन समारोह की शुरुआत बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के संबोधन भाषण से हुई। उन्होंने अपने संबोधन भाषण में नीतीश कुमार को भारत का भावी पीएम बताया और फल्गु नदी के दोनों किनारों पर सड़क बनाने की मांग भी की। इस उद्घाटन समारोह में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शरीक हुए। उन्होंने अपने भाषण में रबर डैम बनाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने धन्यवाद दिया. तेजस्वी ने कहा कि देश-विदेश के लोग इसे देखेंगे तो हमलोगों को गर्व होगा. उन्होंने कहा कि थोड़ा इंतजार कीजिए जो काम किसी ने नहीं किया वो सीएम नीतीश कुमार पूरा करेंगे।

यह भी पढ़े ..