Road Safety World Series : अफ्रीकी गेंदबाज पर छाया गणपति महोत्सव का शुरुर

कानपुर

Kanpur, Bhupendra Singh : गणपति बप्पा मोरया का उदघोष केवल भारतीय ही करते है ऐसा कहना अब सही नही होगा। अब ये उदघोष विश्वव्यापी हो चला है खास तौर पर भारतीय दौरे पर लगभग हर साल आने वाले खिलाडियों को। भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत अफ्रीकी खिलाडियों के साथ ही आस्‍टे‍लिया और इंग्लैण्ड के क्रिकेट खिलाडियों में भगवान के प्रति प्रेम किसी से छिपा नही है।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण के लिए मैच खेलने आए अफ्रीकी खिलाड़ी और स्टार गेंदबाज मखाया एंटिनी चकेरी एयरपोर्ट और होटल पहुंचते ही गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाते दिखाई दिए। दरअसल गुरुवार को जैसे ही साउथ अफ्रीका की चकेरी एयरपोर्ट पहुंची तो उनके डिपार्चर के दौरान कुछ फैंस उनके साथ सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करने लगे। लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते फैंस सेल्फी नहीं ले पाए।

अपने फैंस को निराश होता देख मखाया एंटिनी फैंस के सामने आये और उनको खुश करने के लिए गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाने लगे। जिसे देख वहां मौजूद अन्य पैसेंजर के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान कई लोगों ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया। साउथ अफ्रीकी टीम जैसे ही चकेरी एयरपोर्ट से होटल लैंडमार्क पहुंची तो टीम का स्वागत भी परंपरागत तरीके से किया गया।

होटल लैंडमार्क पहुंचने पर जैसे ही होटल स्टाफ ने साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों को तिलक लगाना शुरू किया तो गेंदबाज को मखाया एंटिनी पहले तो मोरया-मोरया के नारे लगाने लगे। जिसे देख वहां मौजूद स्टाफ और लोगों को जब कुछ समझ नहीं आया, लेकिन बाद में जब उन्हें वो नारा याद आया जो उन्होंने एयरपोर्ट पर लगाया था तो एंटिनी ने फिर हाथ उठा कर मोरया कहा, जिससे पूरे होटल में गणपति बप्पा मोरया का उदघोष शुरू हो गया।