Champaran: मोतिहारी पुलिस ने एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्करों को किया गिरफ्तार

बिहार मोतिहारी

Motihari, Rajan Dwivedi : पुलिस ने एक बड़ी कारवाई करते हुए ड्रग के काले कारोबार मे संलिप्त पांच तस्करो को 900ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ आंकी जा रही है। इसकी जानकारी देते हुए मोतिहारी एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक द्रव्यो के तस्कर छतौनी के आस पास आने वाले है। जिसके बाद डीएसपी अरूण कुमार गुप्ता के नेतृत्व मे छतौनी थानाध्यक्ष विजय चौधरी, तकनीकी शाखा के अवर निरीक्षक मनीष कुमार, सिपाही कुमार चिरंजीवी, नित्यानंद दूबे, व सिपाही चंदन, इशु राज व विक्रम की एक टीम गठित की गई। टीम ने छतौनी क्षेत्र मे सघन वाहन चेकिंग शुरू किया।

इसी दौरान शिवाय इंटरनेशनल होटल के समीप तीन मोटर साइकिल पर सवार संदिग्ध भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने भाग रहे सभी पांचो को पकड़ लिया गया। जिनकी तलाशी लेने पर उनके पास से 900ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। पकड़े गए तस्करो की पहचान अमन कुमार ग्राम कुंवरपुर थाना पिपरा, जीतेन्द्र सिंह ग्राम कुंवरपुर थाना पिपरा ब्रजेश पांडेय ग्राम दूबे कटहरिया थाना कल्याणपुर, इंदल पासवान ग्राम इनरवा थाना पिपरा कोठी सभी जिला पूर्वी चंपारण व नथुनी राम ग्राम भोरहां थाना श्यामपुर भटहां जिला शिवहर के रूप मे की गई है।

इनके पास से तस्करी मे प्रयुक्त तीन मोटर साइकिल व पांच मोबाईल भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्करो ने पूछताछ मे बताया कि ये लोग नेपाल के रास्ते भारत मे ब्राउन शुगर व अन्य मादक द्रव्य लाकर बेचने का काम करते थे। एसपी ने बताया गिरफ्तार अभियुक्तो की निशानदेही पर तस्करी मे संलिप्त अन्य लोगो की तलाश की जा रही है। वही गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो पर स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।