Bihar News : DSP को धमकाने वाला पूर्व MLC का बेटा गिरफ्तार, बोला था- वर्दी उतरवा दूंगा

पटना बिहार

Patna : पीरबहोर पुलिस पर गुरुवार रात हमले के आरोप में स्थानीय दुकानदार सरफराज को पकड़ने से नाराज पार्षद असफर अहमद ने शुक्रवार रात थाने में घुसकर डीएसपी और थानेदार से धक्कामुक्की की और धमकी दी। मामले में देर रात पार्षद और दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं वार्ड पार्षद के पिता व पूर्व एमएलसी अनवर अहमद को छोड़ दिया गया है। बताते चलें कि सरफराज को पकड़कर ले जाने की सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद पीरबहोर थाने पहुंचे।

उस वक्त टाउन डीएसपी अशोक कुमार और थानेदार सबीह उल हक मौजूद थे। कुछ देर के बाद पार्षद वहां से चले गए और सरफराज की बेटी व अन्य लोगों को लेकर लौटे। उसके बाद पार्षद ने डीएसपी और थानेदार को वर्दी उतरवा देने की धमकी दी।

डीएसपी अशोक सिंह ने बताया कि सरफराज को पूछताछ के लिए लाया गया था। असफर पहुंचे तो कहा गया कि जांच करके छोड़ देंगे पर पुलिस से उलझ गए। उनके पिता पूर्व एमएलसी अनवर अहमद भी पहुंचे थे। वो जोर-जोर से हल्ला कर रहे थे। 5000 लोगों को इक्कठा कर इस मामले को दूसरा रंग देने की धमकी दे रहे थे। फिर भी जांच के बाद उन्हें फिलहाल छोड़ दिया गया है।