Patna, Beforeprint : बिहार में बढ़ते हुए आपराधिक ग्राफ को दुरुस्त करने के लिए सीएम नीतीश कुमार आज लॉ एंड आर्डर की समीक्षा कर रहे हैं। सीएम की अध्यक्षता में सीएम आवास में समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी एसके सिंघल समेत पुलिस के सभी अधिकारी मौजूद हैं।
बता दें कि राज्य में लगातार बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष ने का कहना है कि बिहार में जंगलराज की वापसी हो गई है। दरअसल, बिहार में इन दिनों लगातार बढ़ रहे आपराधिक वारदातों को लेकर सरकार की भारी फजीहत हो रही है। राजधानी पटना समेत राज्य के तमाम जिलों में अपराध की घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर बना हुआ है।
बता दे एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में लॉ एंड ऑर्डर के ताजा हालत की जानकारी ली और डीजीपी समेत अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
यह भी पढ़े…