HBTU परिसर में अब स्पोर्ट्स साइकिल और ई-रिक्शा की मिलेगी सुविधा, मुख्य सचिव ने दिखाई हरी झंडी

कानपुर ट्रेंडिंग

Kanpur, Beforeprint : HBTU में अब छात्रों को ईस्ट और वेस्ट कैंपस के बीच का सफर तय करने के लिए स्पोर्ट्स साइकिल और ई-रिक्शा की सुविधा मिलेगी। दोनों कैंपस के बीच तीन किलोमीटर से अधिक की दूरी अभी तक छात्र अपने साधन से पूरा करते थे। आज मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने हरी झंडी दिखाई।

मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने बताया कि जिला प्रशासन व एचबीटीयू प्रशासन ने कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रिमझिम इस्पात व ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से स्पोर्ट्स साइकिल व ई-रिक्शा की सुविधा शुरू की गई है। विश्वविद्यालय को 100 स्पोर्ट्स साइकिलें दी गयी है।

इसकी सुविधा शिक्षकों को भी मिलेगी। 30 ई-रिक्शे दस रुपये सवारी के हिसाब से किराया लेंगे। मुख्य सचिव ने साइकिलों में रोशनी के लिए व्यवस्था करने को कहा। साइकिल व ई-रिक्शा की बुकिंग, सुरक्षा के लिए मोबाइल एप बनाने का सुझाव दिया। मौके पर कुलपति प्रो. समशेर, पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड, डीएम विशाख जी, केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, रिमझिम इस्पात के मालिक योगेश अग्रवाल उपस्थित रहे।