Nigohi, BeforePrint : फैक्टरी काम करने गए डालमिया चीनी मिल के कैंटीन कर्मी राजवीर के निगोही स्थित घर में उसकी पत्नी नेहा एक वर्षीय बच्ची के साथ अकेली थी। दिनदहाड़े ही दो महिलाएँ भीख माँगने के बहाने घर में घुस आईं। अकेला पाकर उसे धोखे से नशा देकर बेहोश कर दिया। और घर में रखी अलमारी को खोलकर चार/पाँच हजार रुपये और गले का जेवर लेकर फरार हो गईं। होश आने पर महिला अलमारी को खुला देखकर चीखने चिल्लाने लगी।
![Advertisment](https://www.beforeprint.in/wp-content/uploads/2025/01/beforePrint_Ad_03012025.jpg)
पास पड़ोस के लोग चीखें सुनकर इकट्ठे हो गए और चोरी की घटना को देखकर इधर उधर गलियों में भिखारिनों को ढूढ़ने लगे। मोहल्ले में ही एक दूसरी महिला को भीख माँगते देखकर उसे पकड़ लिया। उस महिला द्वारा चोरी के नकारने, और लुटी महिला द्वारा ठीक से न पहचानने पर उसे पुलिस के सुपर्द कर दिया।