Bihar की इस यूनिवर्सिटी में PM मोदी और राज्यपाल की फोटो के साथ एडमिट कार्ड हुआ जारी, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

दरभंगा बिहार

Darbhanga, Nishant : बिहार के दरभंगा की ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने बीए पार्ट-3 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किया है जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के राज्यपाल फागु चौहान की तस्वीर लगी है. अब यह दोनों एडमिट कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद छात्रों ने बवाल शुरू कर दिया. मामला बढ़ता देख कुलसचिव डॉक्टर मुश्ताक अहमद ने माफी मांगी है. हालांकि उन्होंने इसके लिए छात्रों को भी जिम्मेदार ठहराया है.

कुलसचिव डॉक्टर मुश्ताक अहमद ने कहा कि एडमिट कार्ड पर राज्यपाल फागु चौहान की तस्वीर लगाना यूनिवर्सिटी की गलती तो जरूर है, लेकिन इसके लिए छात्र भी जिम्मेदार हैं. छात्र विवि का फॉर्म खुद भरते हैं. ऐसे में उन्हें साइबर कैफे पर फॉर्म भरवाते समय ध्यान देना चाहिए. साइबर कैफे वाले फॉर्म में गलत फोटो लगाकर जमा कर देते हैं. ऐसे में विवि की तरफ से वही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है और विवि की बदनामी होती है.

वहीं आगे इस मामले में कुलसचिव डॉक्टर मुश्ताक अहमद ने कहा कि विवि में लाखों की संख्या में छात्र होते हैं. सबका एक-एक करके फोटो चेक करना संभव नहीं है. भविष्य में ऐसी गलती न हो इसको लेकर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा. जिस छात्र के एडमिट कार्ड पर राज्यपाल की फोटो लगी है, उसे नोटिस देकर विवि बुलाया गया है. छात्र से भी पूछताछ की जाएगी. इसके बाद मामले की जांच की जाएगी और जिसकी गलती होगी, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में विश्वविद्यालय थाना के एसएचओ सत्यप्रकाश झा ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.