BP Desk : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री मंत्री से जब सीएम नीतीश द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल नहीं होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कृषि को लेकर ऐसी बैठकें होती रहती हैं। दो दिन पहले मैंने विभाग के साथ बैठक की थी और आज (शनिवार) मुख्यमंत्री जी ने की है।
कुछ अधिकारियों के स्तर पर तो कुछ हमारे स्तर पर और कुछ मुख्यमंत्री के लेवल पर बैठक होती रहती है। कृषि मंत्री ने आगे कहा कि जो लोग मेरी अनुपस्थिति की बात कर रहे हैं उनको शायद सरकार के कामकाज का तरीका नहीं पता होगा।गौरतलब है कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले का का केस है। वर्ष 2013 में कैमूर एसएफसी के जिला प्रबंधक ने रामगढ़ थाने में 5.32 करोड़ गबन का केस किया था।
यह मामला अभी न्यायालय में लंबित है। चावल घोटाले के आरोपी सुधाकर सिंह को कृषि मंत्री बनाये जाने पर सीएम नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं। पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने भ्रष्टाचार से समझौता कर लिया है।