-पवन कुमार ने अपने गुट के अमित कुमार को चेयरमैन के प्रत्याशी घोषित किया
-रामकुमार का समर्थकों के साथ बैठक जल्द करेंगे प्रत्याशी के नाम का ऐलान
Phulwari Sharif, Ajeet : पटना के संपतचक प्रखंड में 4 पंचायतों को मिलाकर बनाए गए नगर परिषद में पहली बार हो रहे चुनाव को लेकर नया रोस्टर जारी होने के बाद गहमागहमी का माहौल तेज हो गया है. संपतचक प्रखंड के पहले प्रखंड प्रमुख पवन कुमार ने सीट आरक्षित होने के बाद अपने खासम खास अमित कुमार को अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया है।
पवन कुमार के समर्थन में रविवार को हुई एक बैठक के बाद अमित कुमार के चेयरमैन प्रत्याशी ग्रुप में नाम का घोषणा किया गया। इससे पहले पवन कुमार खुद चेयरमैन पद के लिए अपनी दावेदारी ठोक रहे थे । संपतचक में पहली बार नगर परिषद चेयरमैन और उप चेयरमैन के पद पर कब्जा करने को लेकर कई दिग्गजों ने मैदान में उतारने का फैसला किया था।
जिनमें समाजसेवी राम कुमार,बैरिया कर्ण पूरा पंचायत के मुखिया रहे राकेश कुमार उर्फ आस्तानंद, दरियापुर भीलवाड़ा पंचायत के मुखिया पति रॉकी कुमार समेत कई नाम सामने आए थे। हालांकि संपतचक में अध्यक्ष पद अति पिछड़ा एवं उपाध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व होने के बाद सामान्य श्रेणी से आने वाले प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थन से प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में उतारने मन बना लिया है।
इसे लेकर बैठकों का सिलसिला शुरू हो गया है। पवन कुमार की ओर से अमित कुमार के नाम की चेयरमैन पद के लिए घोषणा के बाद रामकुमार ने भी अपने समर्थकों के साथ बैठक कर सर्वसम्मति से प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। वही कनौजी कछुआरा पंचायत के पूर्व मुखिया मनोज यादव भी अपने पंचायत के मुखिया रहे विजय राम को अपने समर्थन से चेयरमैन पद के प्रत्याशी ग्रुप में उतार दिया है।
बैरिया कर्ण पूरा पंचायत की रहने वाली निशा कुमारी ने भी रविवार को बैठक कर उपाध्यक्ष के पद पर अपनी दावेदारी पेश की है। उधर संपतचक के अधीक्षक बंधुओं पर एवं जनकपुर में भी बैठक कर चेयरमैन एवं चेयरमैन के लिए लोगों ने मंथन शुरू कर दिया। संपतचक प्रखंड के वार्ड नंबर 31 में शोभा कुमारी घूम घूम कर लोगों से वॉड पार्षद पद पर अपना लिए समर्थन मांगा।