Nalanda : भाड़े के तीन अपराधी हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार, एक कार भी बरामद

नालंदा बिहार

Biharsharf, Avinash pandey : शनिवार की देर संध्या दीपनगर थाने की पुलिस ने भाड़े के तीन अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी दीपनगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पुलिस लाइन के समीप से की गई। सदर एसडीपीओ डॉक्टर मोहम्मद शिब्ली नोमानी ने बताया कि दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जयसवाल को यह गुप्त सूचना मिली कि पुलिस लाइन के समीप कुछ अपराध कर्मी हथियारों से लैस होकर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के तत्काल बाद दीपनगर थानाध्यक्ष दल बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गए। जहां तीन अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने उनके पास से एक अल्टो कार भी जब्त किया है। सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान शेखपुरा जिले के शेखपुरा थाना क्षेत्र के बंगाली पर निवासी स्वर्गीय कैलाश तांती का 20 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार सुरेश यादव का 24 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार एवं शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र के कुसुंबा गांव निवासी सुधीर यादव का 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने उनके पास से दो लोडेड कंट्री में एक मिस फायर कारतूस, तीन जिंदा कारतूस दो मोबाइल फोन एवं एक अल्टो कार बरामद किया है।

छापेमारी में सदर एसडीपीओ के अलावे दीपनगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल, दीपनगर के सहायक अवर निरीक्षक राजेश रंजन कुमार, सिपाही 804 अर्जुन कुमार सिपाही 715 अनुराग कुमार चौकीदार महेंद्र यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। सदर एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि सभी शेखपुरा जिले के हैं एवं अपने एक परिचित के साथ हुए मारपीट में सहयोग करने के लिए आए थे। जिसे मौका ए वारदात से गिरफ्तार कर लिया गया।