Road Safety World Series : 10 मिनट के बारिश ने मैदान कर्मियों के छुड़ाए पसीने

उत्तर प्रदेश कानपुर

Kanpur, Bhupendra Singh : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के तीसरे दिन आज मौसम ने भी अपना खेल खेल डाला| दोपहर बाद हुई केवल 10 मिनट की बारिश ने मैदान कर्मियों के पसीने छुड़ा दिए| मैदान गीला होने से आयोजकों के भी माथे पर बल पड़ गए| दोपहर को बारिश भले ही 10 मिनट हो लेकिन मैदान पर ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त न होने के चलते हैं कई जगहों पर पानी लबालब भर गया जिसे सुखाने के लिए मैदान कर्मियों का दल हर संभव प्रयास करता रहा |मैच शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले तक मैदान कर्मियों कि मैदान सुखाने को लेकर जद्दोजहद जारी रही|

हालांकि आयोजकों ने माना कि न्यूजीलैंड और अफ़्रीका के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का चौथा मैच है समय पर ही शुरू हो सकेगा| लेकिन निर्णय मैच रेफरी पर ही आधारित रहेगा| ग्रीन पार्क के आधिकारिक मैदान कर्मी शिव कुमार के मुताबिक रविवार की देर रात तक मौसम खुशगवार था जिसे देखकर यह लगता था कि बारिश होगी|

मैदान पूरी तरह से कवर नहीं किया जा सका ग्राउंड स्टाफ ने पिच को पूरी तरह से कवर कर दिया था| उसके बाद बाउंड्री के पास कुछ हिस्सों पर पानी थोड़ा भर गया था जिसे मैदान कर्मियों ने निकाल दिया| उसे सुखाने के लिए सुपर शॉपर का प्रयोग किया गया तय समय से पहले ही मैदान को खेलने लायक बना दिया जाएगा|