दानापुर रेल मंडल के . विभिन्न इलाके में संभावित दुर्घटना को रोकने व उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले को रेल प्रबंधक ने किया सम्मानित
BUXAR,VIKRANT: दानापुर रेल मंडल प्रबंधक द्वारा रेल संरक्षा की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समारोह के बीच दानापुर रेल मंडल के अलग-अलग हिस्सों में मई से जुलाई – 2022 में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने एवं संरक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले, कुल तेरह (13) रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
जिसमें अभियंत्रण विभाग के तीन (03) कर्मी,परिचालन विभाग के चार (04) कैरेज एंड वैगन विभाग के दो (02) एवं टी.आर.एस.विभाग के चार (04) कर्मी शामिल हुए। उक्त लोगो द्वारा चलती ट्रेन में हैगिंग पार्ट, रेल फ्रैक्चर, खुले हुए रेल फाटक इत्यादि को समय रहते देखा गया, जिससे संभावित दुर्घटना को टाला जा सका।
पप्पू कुमार,ट्रेन मैनेजर / तिलैया* ने दिनांक – 20/5/22 को गाड़ी संख्या ECTIL में जी.डी.आर. के दौरान, ब्रेक वैन में टूटे ब्रेक बीम पार्ट को चिन्हित किया। जिसकी तत्काल सूचना ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर /वेना एवं कंट्रोल को देकर, उक्त ट्रेन को संरक्षित किया।लोको पायलट/पटना बीरेन्द्र कुमार 10/06/22 कोअपनी ड्युटी के दौरान गाड़ी संख्या 17610 डाउन में ब्लॉक हट सी एवं बिहटा रेल खंड के मध्य रेल फाटक संख्या 46 सी ई को खुला अवस्था में पाया ।इस फाटक से एक वाहन पास करते हुए देख कर इन्होंने ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को गेट के पहले रोक दिया।जिससे एक बड़ी दुर्घटना को टाला जा सका।गौतम कुमार गेटमैन / नेऊरा* द्वारा दिनांक 21.06.22 को नेऊरा स्टेशन लिमिट अप मेन लाईन किलोमीटर 558/21 के पास रेल फ्रैक्चर को चिन्हित किया गया
जिसकी जानकारी ऑन ड्यूटी एस एस ई (समाडि)/पटना एवं कंट्रोल को दी.जिससे उक्त गाड़ी को संरक्षित किया गया। साथ ही शंकर जी, टेक्नीशियन/पटना, मनोज कुमार , सहायक लोको पायलट/पटना, धीरेंद्र कुमार ,ट्रैकमैन/पुनपुन, बिरजू कुमार,ट्रैकमैन/किऊल, सुरजीत चौधरी,स्टेशन मास्टर/टेहटा,उदय कुमार,लोको पायलट/तिलैया, धर्मेंद्र कुमार/सहायक लोको पायलट/तिलैया, चिरंजीलाल मीणा, स्टेशन मास्टर/बरूणा को भी पुरस्कृत किया गया है।मौके पर मंडल रेल प्रबंधक ने पुरस्कृत हुए रेलकर्मियों की सजगता एवं कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।