Kanpur, Bhupendra Singh : उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की वार्षिक आम सभा (एजीएम) अब अगले महीने ही हो पाएगी। हालांकि सितंबर के अन्त में होने वाली एजीएम के लिए संघ द्वारा अभी तक किसी भी तरह की नोटिस जारी नही की गई। एजीएम के 21 दिन पहले जारी होने वाली नोटिस का संघ के सदस्यों का इंतजार है। पूर्व में सितंबर महीने में संघ की एजीएम की बैठक होना निश्चित हुआ था। 20 तारीख को होने वाली एपेक्स कमेटी में बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। जिसमें कुछ नए चेहरों को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, जबकि कुछ बड़े कद्दावर पदाधिकारी किनारे लगाए जा सकते हैं। चर्चा है कि एक पूर्व सीओओ और वर्तमान में डा.गौर हरि सिंहानिया क्रिकेट अकादमी के सीईओ को पदमुक्त। कर दिया जाएगा। जबकि हाई कोर्ट से मुकद्दमा वापस लेने के बाद राकेश मिश्र लॉबी को नई जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं।
गौरतलब है कि संघ के पूर्व सचिव राजीव शुक्ल और राकेश मिश्र गुट के आपसी घमासान के चलते पिछले वर्ष समय से एजीएम नहीं हों पाई थी। जिसकी वजह से 42 वर्षों में पहली बार यूपीसीए को बीसीसीआई की एजीएम से बाहर कर दिया गया था। इस बार संघ के जिम्मेदार इस मसले पर गंभीर हों गये है। सभी तरह विद्रोही सुरों को समायोजित करने का प्लान तैयार कर लिया गया है।
यूपीसीए ने 20 सितंबर को अपेक्स कमेटी की बैठक बुलाई गयी है। लखनऊ में होने वाली इस बैठक को काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में एजीएम की तारीख भी तय की जा सकती है। पिछले दो वर्षा में कोरोना के बाद से इस बैठक में राकेश मिश्र गुट भी उपस्थित रहने वाला है। वर्ना इस बीच होने वाली बैठकों को वर्चुअल ही रखा गया था। जिनमें राकेश मिश्र लॉबी कई तरह से एक तरफा कार्यवाही करने आरोप भी लगाते रहे थे।
वर्जन- एजीएम की बैठक को लेकर फिलहाल कोई तारीख तय नहीं की गई है 20 सितंबर को लखनऊ में होने वाली बैठक में तारीख निश्चित की जा सकती है। बीसीसीआई की होने वाली एजीएम के आगे बढ़ने की संभावनाएं बहुत ज्यादा है इसके चलते यूपीसीए की भी एजीएम आगे बढ सकती है। प्रदीप गुप्ता–सचिव–यूपीसीए।