Bihar : 33वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के एथलीटों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन

बिहार सासाराम

Sasarm, arvind kumar singh : भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के तत्वधान में बिहार एथलेटिक्स संघ तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 10 से 12 सितंबर तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स, कंकड़बाग में संपन्न में हुए 33वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जिले के एथलीटों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपना झंडा गाड़ा है। ज्ञातव्य हो कि पटना में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बिहार की टीम को ओवरऑल उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ है उक्त प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने कुल 18 स्वर्ण पदक 24 रजत पदक तथा 31 कांस्य पदक सहित कुल 75 पदक प्राप्त किए हैं जिसमें की रोहतास जिले के एथलीटों ने 6 स्वर्ण पदक 3 रजत पदक तथा 6 कांस्य पदक सहित कुल 15 पदक बिहार टीम को दिलाने में मदद की है इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता के लिए जिले के कुल 17 एथलीटों का चयन प्रतियोगिता से 1 माह पूर्व बिहार एथलेटिक्स संघ तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ,पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए गये गहन प्रशिक्षण शिविर के लिए किया गया था प्रशिक्षण शिविर के उपरांत जिले के सभी एथलीटों का चयन बिहार टीम में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया गया था।

उक्त प्रतियोगिता में जिले के अतिरिक्त होने जिले के वासियों के की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए लगभग सभी चयनित जिले के आश्रितों ने पदक प्राप्त करने में सफल रहे हैं जिन एथलीटों ने स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है उनमें जैवलिन थ्रो की स्पर्धा में तिलौथू की निशा कुमारी, ऊंची कूद की स्पर्धा में बिक्रमगंज के मिथिलेश कुमार, 3000 मीटर स्टीपल चेज में तोरनी, शिवसागर के विकास राय, गोला फेंक में चेनारी के आशीष कुमार सिंह, ट्रायथलान में बुढ़वल, काराकाट के प्रदीप कुमार तथा हेप्टाथलन में बंजारी के पीयूष राज शामिल है। वही रजत पदक प्राप्त करने वाले एथलीटों में बिक्रमगंज की तान्या मिश्रा ने लंबी कूद तथा 60 मीटर दौड़ की स्पर्धा में, संझौली की अंजली कुमारी ने ऊंची कूद स्पर्धा में बिक्रमगंज की लक्ष्मी कुमारी ने ऊंची कूद स्पर्धा में तथा तिलौथू की चांदनी कुमारी ने भी हेपटाथलान रजत पदक अपनी बिहार टीम को देने मे कामयाब रही।

वही कांस्य पदक प्राप्त करने वाले एथलीटों में बिक्रमगंज के रितेश कुमार ऊंची कूद की स्पर्धा में, शिव सागर के मुकुंद राय भाला फेंक की स्पर्धा में बिक्रमगंज के ही सोनू कुमार यादव ने 2000 मीटर स्टेपल चेज की स्पर्धा में तथा इंद्रपुरी के पंकज कुमार ने 4 ×400 मीटर रिले दौड़ की स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त करने में सफल रहे हैं। खिलाड़ियों की इस कामयाबी पर होता जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी हैं।

बताते चलें कि जिले के कुल 17 खिलाड़ियों में रानी कुमारी दुबे, आशी कुमारी, सरिता कुमारी निशी कुमारी, आशीष कुमार सिंह, विकास राय, प्रदीप कुमार, पीयूष राज, मिथिलेश कुमार, तनया मिश्रा, अंजली कुमारी, रितेश कुमार, मुकुंद राय, सोनू कुमार यादव, पंकज कुमार,लक्ष्मी कुमारी शामिल थे साथ ही उक्त महत्वपूर्ण प्रतियोगिता को संचालित करने के लिए जिले से तकनीकी पदाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी जिसमें विनय कृष्ण, कुश कुमार त्रिपाठी, अरविंद कुमार सिंह, सत्येंद्र कुमार, रानूकुमार सिंह शामिल थे। इस संबंध में जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों के सासाराम आने पर उनको पुरस्कृत भी किया जाएगा।