सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के प्रस्ताव हेतु खुली बैठक का हुआ आयोजन।
Kalan, BeforePrint : भूतपूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह को ग्राम पंचायत की खुली बैठक में नयागांव कुदरासी का नया कोटेदार बनाया गया। तहसील कलान क्षेत्र के नयागांव कुदरासी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान का चयन करने के प्रस्ताव हेतु खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए।जिसमें भूतपूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह ने आवेदन किया।
वहीं किसी भी अन्य व्यक्ति द्वारा आवेदन नहीं किए जाने पर सुरेंद्र सिंह को निर्विरोध कोटेदार चुना गया। सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) नागेंद्र सिंह ने बताया कि कुदरासी गांव में भूत पूर्व सैनिक के लिए राशन की दुकान आरक्षित थी। खुली बैठक में आवेदन जमा करने के लिए समय दिया गया। भूतपूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह का एक ही आवेदन प्राप्त हुआ है।
जिसके बाद भूत पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह को निर्विरोध चुना गया है। इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत)नागेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी राजकुमार शुक्ला,जेईएमआई अरविंद समेत सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मुस्तैद रहे।