Caste Census in UP: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- मैं जातिगत जनगणना के विरोध में नहीं हूं

उत्तर प्रदेश

BP, Desk : यूपी में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राज्य में जातिगत जनगणना कराने के की मांग रखी है. वहीं अब इस चर्चा के बाद यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है. प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से जातिगत जनगणना पर सवाल किया गया. तब डिप्टी सीएम ने कहा, मेरा सवाल उन लोगों से है. लेकिन हम इसके समर्थन में हैं, उसके विरोध में नहीं हैं. मैं जातिगत जनगणना के विरोध में नहीं हूं, बल्कि समर्थन में ही हूं. ये होनी चाहिए, इसमें कोई गलत नहीं है.

डिप्टी सीएम ने आगे कहा, लेकिन जो आज ये सवाल कर रहे हैं, उनसे मैं पूछना चाहता हूं कि 2004 से 2014 तक ये सत्ता में थे. इनके ही समर्थन से केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब ये जातिगत जनगणना भूल गए थे. आज एक गरीब मां-बाप का बेटा देश का प्रधानमंत्री है और देश के कई राज्यों के अंदर एक अलग वातावरण बना हुआ है. इसलिए केवल ये एक चुनावी मुद्दा है. जब कोई एक चुनाव आता है तो विपक्ष ऐसा मुद्दा लेते आता है.

उन्होंने कहा, जो ये मांग कर रहे हैं उन्होंने गरीबों की भलाई के लिए क्या काम किया है. इन्होंने कभी नहीं किया है. लेकिन हमारे यहां इसको लेकर कोई विवाद नहीं है. महत्वपूर्ण बात ये है कि जो विपक्ष में कह रहे हैं कि जातिगत जनगणना होनी चाहिए. वे कर लें, उन्हें जातिगत जनगणना करने से कौन रोक रहा है. लेकिन जातिगत जनगणना कराना पिछड़ों और दलितों की समस्या का हल नहीं है. उनके लिए इमानदारी से काम करने की जरूरत है.