Begusarai में हुए गोलीकांड के विरोध में सड़क पर उतरी BJP, सीएम के खिलाफ की नारेबाजी

बिहार बेगूसराय

Begusarai : बिहार के बेगूसराय में हुए गोलीकांड को लेकर विरोध में अब सड़क पर विरोध शुरू हो गया है. बेगूसराय के हर हर महादेव चौक पर बीजेपी के समर्थकों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की. हर हर महादेव चौक पर केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) भी धरने पर बैठे हैं. साथ में बीजेपी के कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. सड़क पूरी तरह जाम हो गया है.

गिरिराज सिंह ने कहा कि घटना के लिए सिर्फ और सिर्फ नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. महागठबंधन सरकार बनते ही अपराधी बैखौफ हो गए हैं. पुलिस बेबस लाचार है. अब तक अपराधी पकड़े नहीं गए हैं. नीतीश कुमार यह कह भी नहीं सकते कि बिहार में जंगलराज है क्योंकि यह कहेंगे तो उनकी कुर्सी आरजेडी ले लेगी. गद्दी से उतार देगी. बिहार को डर, अपराध के दलदल में नीतीश ने धकेल दिया है. साथ ही धरना पर बैठे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बीच सड़क पर अधिकारियों की जमकर फटकार लगाई। गिरिराज सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वे धृतराष्ट्र बने राज्य के मुख्यमंत्री को मांगों को पूरा करने के लिए पत्र लिखे। अधिकारियों के आश्वासन के बाद गिरिराज सिंह धरना से उठे.

इस घटना को लेकर एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कई अहम जानकारी दी. बताया कि सात गश्ती दल पदाधिकारियों को निलंबित किया गया है. इन्होंने सूचना के बाद तुरंत कार्रवाई नहीं की. प्रथम दृष्टया यह पता चलता है कि बदमाशों का टारगेट कोई खास व्यक्ति विशेष नहीं था. ना ही कोई लूट या हत्या का मकसद था. एडीजी ने कहा कि लगभग 30 किलोमीटर के अंदर में यह घटना हुई है और घटना की सूचना पुलिस को 20 से 25 मिनट में मिली. इस पूरे इलाके को पार करने में लगभग 30 से 35 मिनट लगे हैं. यही कारण है कि हम लोग चूक गए. क्योंकि जब घटना हुई तो लोग आनन-फानन में पहले गोली लगने वाले को इलाज के लिए भेजने लगे उसके बाद पुलिस को सूचना मिली. सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.