Bihar : उन्नत बीज खेती का महत्पूर्ण आदान-कुलपति डा.कुमार, सूबे के विज्ञान केन्द्रो सहित कृषि कालेजों में बीज काउंटर खोलने की जरूरत

पटना बिहार

Patna : बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा.अरूण कुमार ने कहा कि उन्नत बीज खेती का आदान है। उन्नत बीज से ही उत्पादन व उत्पदकता को बढ़ाया जा सकता है। उन्होनें कहा कि बिहार के विकास की दिशा में खेती में उत्पादन व उत्पादकता के लिए सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है। उक्त बातें विश्वविद्यालय के कुलपति डा.अरूण कुमार नें खेती सबौर स्थित मिनी आडोटोरियम में बीज उत्पादन सह फसल कार्यक्रम (रबि-2022-23) के अंर्तगत आयोजित एक दिवसीय बैठक में अपने अध्यक्षीय संबोधन के दरम्यान कही। आगे उन्होनें कालेज प्राचार्यो व वैज्ञानिको सहित संबधित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विज्ञान केन्द्रो के आलावे कालेजों में उन्नत बीज काउंटर खोले जाने की जरूरत है। जहां से किसानों को फूल, सब्जियों, फलदार पौधों एवं फसल आसानी से उपलब्ध कराया जा सके। जल्द ही उच्च श्रोत विकसित करने वाले दो वैज्ञानिकों को झारखंड स्थित बिरसा कृषि विवि, रांची भेजा जाएगा। जो वहां के कृषि विज्ञान केन्द्र से इंटरेक्ट कर सके।

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बीएचयू बाराणसी के डिर्पाटमेंट आफ जेनेटिक्स वैज्ञानिक डा.पवन कुमार नें अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि खेती के विषम परिस्थितियों को अवसर के अनुरूप् परिवर्तित कर बीज की गुणवत्ता को बनाए रखने की जरूरत है। उन्होनें फसल की नई प्रभेद को विकसित करना आसान है। पर उसको जिंदा रख पाना चुनौती भरा कार्य है। उन्होन कहा कि बिहार में किसानों के जिलावार मांग के अनुसार उपयुक्त किस्म के बीज का उत्पादन करने की जरूरत है। बीज उत्पादन मेे लगे कर्मियों के नैतिक बढ़ावा प्रदान करने के लिए बीज बिक्री से होने वाले लाभ का कुछ अंशदान दिए जाने की जरूरत है। विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशक डा.आर.के.सुहाने ने कहा कि उन्नत बीज का उत्पादन कृषि से जुड़े सभी संस्थानों को पूरी तन्मयता व प्राथमिकता के आधार पर करने की अपील की और कहा कि इसके लिए लक्ष्य की समीक्षा हरेक 3 माह पर करना जरूरी है।

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के जनसंर्पक पदाधिकारी डा.रमेश कुमार शर्मा नें उद्घाटन सत्र के बाद शुरू तकनिकी सत्र के दरम्यान बीज उत्पादन के अंर्तगत दाल एवं असली बीज हब की जानकारी प्रदान की गई। वहीं जनसंर्पक पदाधिकारी डा.शर्मा नें बीज उत्पादक केन्द्रों द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रतिवेदन को पढ़कर सुनाया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत मंचासीन अतिथियों संग कुलपति डा.अरूण कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर अधिष्ठाता डा.आर.आर.सिंह, बिहार कृषि कालेज के प्राचार्य एस.एन.सिंह के आलावे बड़ी तायदाद में सूबे के विभिन्न संस्थानों के वैज्ञानिक व प्राचार्य मौजूद थे। आगत अतिथियों का स्वागत बीज एवं प्रक्षेत्र निदेशक डा.पी.के.सिंह ने की।