BP Desk : केन्द्रीय मंत्री Anupriya Patel ने समाजवादी पार्टी के धरना प्रदर्शन को लेकर सपा अध्यक्ष Akhilesh Yadav पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘2022 के चुनाव में यूपी की जनता ने सपा गठबंधन को जवाब दे दिया है. NDA ने पहले से ज्यादा उत्साह के साथ फिर सरकार बनाई है इसलिए उनकी पार्टी के लिए किसी प्रकार का कोई स्कोप नही है’ अनुप्रिया पटेल आज अपना दल एस के विशेष सदस्यता अभियान में शामिल होने के लिए बांदा Banda पहुंची थी, जहां उन्होंने अखिलेश यादव को आड़े हाथों लिया.
बांदा पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुईं. ये कार्यक्रम शहर के एक मैरिज हॉल में आयोजित किया गया था. उन्होंने अपना दल कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित कर आगामी 2024 के चुनाव के लिए अभी से तैयारी करने का आह्वान किया. इस कार्यक्रम के बाद वो मीडिया से भी रूबरू हुईं.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जिस तरह से एनडीए की सरकार ने गांव ,गरीब और किसान सभी के हितों का ख्याल रखते हुए तमाम योजनाओं के जरिए आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण किया है उसके बाद 2024 में पूरी दमदारी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मे एनडीए की सरकार बनाने जा रही हैं.
धरना प्रदर्शन पर साधा निशाना
अनप्रिया पटेल से जब अखिलेश यादव के धरना प्रदर्शन को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘2022 के चुनाव में उत्तरप्रदेश की जनता ने सपा गठबंधन को जवाब दे दिया है. एनडीएन ने पहले से ज्यादा उत्साह के साथ सरकार बनाई है. इसलिए उनकी पार्टी के लिए किसी प्रकार का कोई स्कोप नही है’ इस दौरान अनुप्रिया ने ये भी दावा किया कि हमारी सरकार ने तय किया है 1 साल के भीतर 10 लाख नौकरियां देने का काम किया जाएगा.