सभी कर रहे अपनी-अपनी जीत के दावे, लुभावने वादों से जनता को कर रहे अपने पक्ष में गोलबंद
Phulwari Sharif : संपतचक नगर परिषद के चुनाव में उप मुख्य पार्षद के लिए एक प्रत्याशी एवं वार्ड पार्षद पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने अपनी नामजद की का पर्चा दाखिल किया है। नामांकन के दौरान प्रखंड मुख्यालय परिसर संपतचक में गहमागहमी का माहौल रहा प्रखंड कार्यालय के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों का हुजूम गर्मजोशी से स्वागत में जुटे रहे। पहली बार हो रहे नगर परिषद के चुनाव में नामांकन करने आ रहे प्रत्याशियों का उत्साह उनके समर्थक नारेबाजी और माला से लादकर बढ़ा रहे हैं वहीं सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ लोकलुभावन वादों की झड़ी लगाकर मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने के लिए प्रचार अभियान में तेजी से जुड़े हुए।
संपतचक नगर परिषद चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी रियाज अहमद ने बताया कि बुधवार को नगर परिषद उप मुख्य पार्षद के पद पर कुश पर के रहने वाले एक प्रत्याशी संजीत कुमार ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया है। इसके अलावा 10 लोगों ने वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया है।
उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 30 में बबीता देवी, वार्ड नंबर 10 में अनीता देवी, वार्ड नंबर 16 में सुनील कुमार, वार्ड नंबर 10 में जितेंद्र मालाकार एवम वार्ड नंबर 19 में पिंटूस पासवान, वार्ड नंबर 23 में नीतू देवी वार्ड नंबर 31 में फूला देवी, वार्ड नंबर 5 में बबली कुमारी, वार्ड नंबर 9 में योगेंद्र प्रसाद, वार्ड नंबर 16 में सुगंध कुमार ने वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
नामांकन करने आए वार्ड पार्षद पद के प्रत्याशी फूला देवी को उनके बेटे शिव शंकर यादव और अन्य परिजन और समर्थकों ने फूल माला से लाद दिया हालांकि जब फूला देवी से यह पूछा गया कि कितने नंबर वार्ड से चुनाव लड़ने का नामांकन कर रहे हैं तो वह वार्ड भी नहीं बता पाए इस पर बगल में खड़े उनके बेटे शिव शंकर यादव ने कहा कि उनकी मां गृहिणी है उन्हें सब सिखा देंगे. आम जनता के सुख दुख में शामिल रहेंगे और फुला देवी सभी सरकारी बैठकों में जाकर स्वयं जनता का प्रतिनिधित्व करेंगी।
उप मुख्य पार्षद के लिए संपर्क में पहला नामांकन संजीत कुमार ने किया। संजीत कुमार ने कहा कि संपतचक का विकास आम जनता को अतिक्रमण मुक्त सड़क व्यवस्था प्राथमिकता रहेगी। वही वार्ड नम्बर 19 से पार्षद पद के प्रत्याशी पिंटू से पासवान ने कहा कि अपने वार्ड को साफ सुथरा नली-गली सड़क कि साफ-सफाई के अलावा सभी जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना हमारा उद्देश्य है।