Bihar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- इधर-उधर के चक्कर मे मत पड़िए, सही चीज को देखिए, पढ़िए और क्या कहा…

पटना बिहार

Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय की घटना को लेकर कहा कि आपस में प्रेम और भाईचारा बनाए रखिए. कुछ लोग झंझट कराना चाहेंगे. जान बूझ कर कराएंगे. कोई किसी वर्ग का हो, किसी जाति का हो, स्त्री-पुरुष हो सबका ध्यान रखिए. इस दौरान नीतीश कुमार ने गिरिराज सिंह के बयानों को लेकर कहा कि इन सबके बोलने का कोई मतलब नहीं है. कल क्या बोलते थे और आज क्या बोलते हैं. कोई सेंस नहीं है. इन लोगों ने कभी लॉ एंड ऑर्डर को नहीं देखा है. गिरिराज सिंह के गोली चलवाने के सवाल पर कहा- “ई सब का दिमाग कैसा है. कुछ से कुछ बोलते रहता है.”

वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिशन 2024 को लेकर कहा कि अगर केंद्र में सरकार बनी तो सभी पिछड़े राज्यों को वे विशेष राज्य का दर्जा देंगे. नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में सात निश्चय-2 के तहत ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के उद्घाटन के मौके पर यह बात कही. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए वह विशेष राज्य का दर्जा मांगते हैं और मांगते रहेंगे.

आगे वार्ता के दौरान नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी पर हमला बोला. कहा कि सुशील मोदी अगर रोज नहीं बोलेंगे तो ये भी मोदी हैं और वो भी मोदी हैं. कहीं मोदी जी जगह दे देंगे. उन्होंने कहा कि जो लोग कुछ काम नहीं कर रहे वह यह प्रचार कर रहे कि कितना अधिक काम कर रहे हैं. हर घर नल का जल योजना की शुरुआत पहले हम लोगों ने की. बाद में केंद्र ने इसे शुरू किया. हमारी योजना को लेकर यह कह रहे थे कि हम पैसा दे देते हैं पर हमलोगों ने मना कर दिया कि इस योजना की शुरुआत हमलोगों ने की है.

ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के उद्घाटन के मौके पर पंचायती राज के निर्वाचित प्रतिनधि वेब कास्टिंग के माध्यम से जुड़े थे. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि इधर-उधर के चक्कर मे मत पड़िए, सही चीज को देखिए. हम एक-एक काम को कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे.