BeforePrint : बिहार सरकार ने गुरुवार को राज्य के आईएएस अफसरों को पदस्थापित कर दिया है. इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना भी जारी कर दी है. मुख्यमंत्री के आप्त सचिव, कटिहार- नवादा के डीडीसी तथा गोपालगंज के एडीएम सहित 13 आइएएस अधिकारियों को नयी तैनाती दे दी गई है.
मुख्यमंत्री के आप्त सचिव अरुण कुमार ठाकुर को गृह विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं दिनेश कुमार राय को बिहार लोक सेवा आयोग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. वह आयोग में ही संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे. यहां तैनात उप सचिव रवि भूषण को दिनेश कुमार राय की जगह संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी मिली है.
पटना प्रमंडल के क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी सर्व नारायण यादव को निदेशक, चकबंदी बनाया है. वे राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में संयुक्त सचिव की भी जिम्मेदारी निभायेंगे. कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव संयुक्त सचिव, निर्वाचन विभाग को सचिव राजस्व पर्षद की जिम्मेदारी मिली है. वीरेन्द्र प्रसाद अपर समाहर्त्ता गोपालगंज को निदेशक, सांस्कृतिक कार्य निदेशालय भेजा गया है.
उप विकास आयुक्त, कटिहार को निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण मो. नैय्यर इकबाल को उप विकास आयुक्त नवादा से निदेशक, खान भेजा गया है. संयुक्त सचिव चकबंदी नवल किशोर को एससीएसटी कल्याण विभाग में निदेशक के पद पर भेजा गया है.
एसएम कैसर सुल्तान आयुक्त के सचिव पटना प्रमण्डल से हटाकर संयुक्त सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भेजा है. रमेश कुमार झा संयुक्त निदेशक, समाज कल्याण विभाग को निदेशक, निःशक्तता बिहार, राजेश चौधरी आयुक्त के सचिव पूर्णिया प्रमण्डल को संयुक्त सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग तथा यशस्पति मिश्र उप निदेशक, बैडा को निदेशक, पर्यटन की जिम्मेदारी मिली है.