Patna, Beforeprint : बेगूसराय गोलीकांड को लेकर भाजपा जांच पर लगातार सवाल उठा रही है। विपक्ष भाजपा का कहना है कि सरकार गोलीकांड के असली गुनाहगारों को बचा रही है और निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि बेगूसराय की घटना आतंकी हमला है और इसकी जांच सीबीआई या एनआईए से करानी चाहिए।
फिलहाल सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी के सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि जांच के बाद सारी बातें सामने आ जाएंगी, अभी कुछ कहना उचित नहीं है। जहां घटना हुई है वहां की पुलिस ही पूरे मामले की जांच करेगी। पुलिस अपना काम कर रही है और जिन लोगों को पकड़ा गया है वही लोग सच्चाई बताएंगे। बीजेपी के लोग तो कुछ भी बोलते रहते हैं, उसका कोई मतलब नहीं है। बीजेपी के लोगों को किसी चीज से कोई लेना देना नहीं है, वे लोग तो ऐसे ही कुछ न कुछ बोलते रहते हैं।
बता दे गिरिराज सिंह ने कहा है कि बिहार की सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना रही है और असली आरोपियों की जगह सरकार निर्दोष लोगों को फंसाने का काम कर रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि घटना की सीबीआई या NIA से जांच हो।