Lucknow : इकाना स्टेडियम में छह अक्तूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक दिवसीय मुकाबला होगा। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यवाहक सीईओ अंकित चटर्जी ने बताया कि मैच के लिए विभिन्न दर्शक दीर्घा के टिकट बिक्री संघ के टिकटिंग पार्टनर पेटीएम के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है। दर्शकों की विशेष सुविधा को 2 व 3 अक्तूबर को स्टेडियम के गेट नंबर दो से भौतिक रूप से विक्रय किया जाएगा।
मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है। मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री पेटीएम पर आनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसके अंतर्गत 1200 से रुपये लेकर 22000 रुपये तक के टिकट निर्धारित किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने टिकटों की बिक्री की घोषणा कर दी। जनरल स्टैंड का टिकट 1200 से 4500 रुपये तक, नार्थ और साउथ प्रेसिडेंशियल गैलरी का टिकट पांच हजार, नार्थ प्लेटिनम लान का दस हजार, साउथ डायरेक्टर लान का 15 हजार, नार्थ कारपोरेट बाक्स का 18 हजार, साउथ कारपोरेट बाक्स का टिकट 20 हजार और साउथ वीआइपी लान का टिकट 22 हजार में बुक किए जाएंगे। इकाना स्टेडियम के प्रबंध निदेशक उदय सिन्हा ने कहा कि मुकाबले के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। अभी टिकटों की बिक्री आनलाइन शुरू कर दी गई है। जल्द ही आफलाइन टिकट काउंटर भी ओपन किए जाएंगे।