Kanpur, Beforeprint : शनिवार को सेवा भारती कानपुर विभाग के तत्वाधान में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन रामकृष्ण परामर्श केंद्र, चिकित्सालय, गांधी नगर, कानपुर में किया गया।
जिसमें बोन डेसिटी का परीक्षण किया जाएगा। इसमें वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राहुल कपूर, आर्थोपेडिक सर्जन का सहयोग प्राप्त होगा। इस अवसर पर डॉ राहुल कपूर ने बताया की बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) टेस्ट हट्टियों की मजबूती की जांच के लिए करवाया जाता है. इस टेस्ट के जरिये ड्यूअल एनर्जी एक्स-रे एब्जॉपीटपोमेट्री (डेक्सा) मशीन की मदद से हड्डियों के घनत्व यानी डेसिटी को परखा जाता है. साथ ही हड्डियों की कमजोरी की वजह का पता लगाया जाता है इस टेस्ट के जरिये हड्डियों में मौजूद कैल्शियम और अन्य मिनरल्स की जानकारी मिलती है। इस टेस्ट के जरिये ऑस्टियोपीनिया व ऑस्टियोपोरोसिस जैसी हड्डियों को कमजोर करने वाली बीमारी का पता भी लगाया जा सकता है।
सेवा भारती कानपुर विभाग के स्वास्थ्य आयाम के प्रमुख संजय मल्होत्रा मल्होत्रा जी ने कहा की सेवा भारती सेवा सप्ताह के अंतर्गत समाज के हित के विभिन्न कार्यक्रम चला रही है। इसी कड़ी में सेवा भारती निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर रही है। सेवा भारती वर्षभर समाज के शोषित वंचित वर्ग के लोगों की सेवा के लिए निरंतर चिकित्सा शिविर और दवाइयों का सहयोग करती रहती है। इस अवसर पर लगभग 100 लोगों ने अपनी जांच करवाई और चिकित्सकों की राय के आधार पर दवाई भी प्राप्त की। इस अवसर पर स्वास्थ्य आयाम के उपप्रमुख राजीव मेहता जी का भी सहयोग प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़े..