बबुरबन्नी चौक से कोड़ा गिरोह के तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, पिस्टल और पौने दो किलो गांजा भी बरामद

मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur/Beforeprint : बैंकों से निकासी करने के बाद रास्ते में लूट व छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले कोढ़ा गैंग के तीन शातिरों को गायघाट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।यह गिरफ्तारी फोरलेन सड़क पर बबुरबन्नी चौक के पास से की गई है। बताया गया है कि इस गैंग ने अहियापुर, सदर, गायघाट, बोचहां व कांटी थाना क्षेत्र में हाल में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। गिरफ्तार तीनों शातिरों के पास से पुलिस ने लोडेड पिस्तौल और गांजा बरामद किया है। गायघाट थानेदार अनूप कुमार ने बताया कि आरोपितों में पंकज कुमार, सुबोध कुमार और करण कुमार शामिल है।

इनके पास से 1.72 किलो गांजा मिला।गायघाट में दरभंगा फोरलेन पर बबुरबनी के पास बाइक सवार तीनों शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने तेज रफ्तार दो बाइक भी जब्त की। पुलिस को संदेह है कि दोनों बाइक चोरी की है। दोनों बाइक पर दरभंगा की निबंधन संख्या है। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया। तीनों की निशानदेही पर पुलिस ने सदर थाना व नगर थाना क्षेत्र से दो बदमाशों को भी हिरासत में लिया है। दोनों से पूछताछ चल रही है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, कटिहार के कोढ़ा थाना के जुराबगंज नयाटोला का गैंग अक्सर पर्व-त्योहार के मौके पर अलग-अलग जिलों में जाता है। इस समय बैंकों में अधिक भीड़ होती है। बैंक में निकासी करने वाली महिला और बुजुर्ग को अपना शिकार बनाते हैं। कोढ़ा गिरोह के शातिर जिले में कुछ स्थानीय बदमाशों से साठगांठ रखते हैं जो बाइक से झपटमारी के दौरान उन्हें भागने के रास्ते से अवगत कराते हैं।