डुमरांव : अवर निबंधन कार्यालय जल्द होगा शुरू, शुभारंभ की तिथि तय करेगें जिलाधिकारी

बक्सर

Buxar, Vikrant : डुमरांव अनुमंडल में अवर निबंधन कार्यालय बहुत जल्द खुलना तय है।निबंधन विभाग के महानिदेशालय द्वारा डुमरांव में अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने को लेकर के अधिसूचना जारी कर दिया है।अधिसूचना जारी होते ही जिलाधिकारी सह जिला निबंधक अमन समीर नें डुमरांव में अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने को लेकर भवन चिह्ति करने के लिए जिला अवर निबंधक पदाधिकारी अजय कुमार,अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज एवं प्रभारी अंचलाधिकारी डुमरांव को निर्देश दिया है।

जिला निबंधक पदाधिकारी सह समाहर्ता नें अधिकारियों के तीन सदस्यीय दल को नवसृजित निबंधन कार्यालय के लिए उपयुक्त भवन एवं सुविधाजनक स्थान चिह्ति करने को कहा है।जिला निबंधक सह समाहर्ता के निर्देश पर अधिकारियों का तीन सदस्यीय दल डुमरांव अनुमंडल में अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने को लेकर उपयुक्त भवन व सुविधाजनक स्थान की खोज करने में जुटा हुआ है।तीन सदस्यीय अधिकारियों के दल द्वारा एक सप्ताह के अंदर अवर निबंधन कार्यालय के भवन की खोज के क्रम में अब तक डुमरांव प्रखंड कार्यालय के निकट मौजूद सामुदायिक भवन,एसएफसी गोदाम के निकट ई-किसान भवन,पुराने अनुमंडल कार्यालय का भवन,पीएचसी के पिछे मौजूद समाज कल्याण विभाग द्वारा नव निर्मित भवन एवं नया भोजपुर स्थित पंचायत सरकार भवन आदि जगहों का निरीक्षण किया जा चुका है।

‘जल्द ही भवन की खोज को अतिंम रूप देगा अधिकारियों का दल‘ उत्पाद एवं निबंधन विभाग पटना के आलावे जिला निबंधक सह समाहर्ता के आदेश पर डुमरांव में अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने को लेकर तीन सदस्यीय अधिकारियों के दल द्वारा कल सोमवार को चिह्ति भवन एवं उपयुक्त स्थान को अतिंम रूप से अनुशंसा किए जाने की संभावना है। इसी क्रम में सोमवार को तीन सदस्यीय अधिकारियों में जिला अवर निबंधक अजय कुमार,अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज एवं प्रभारी अंचलाधिकारी द्वारा एक बार फिर उपयुक्त भवन व स्थान का निरीक्षण किए जाने की संभावना है।

जिला अवर निबंधक अजय कुमार ने बताया कि महानिदेशालय द्वारा डुमरांव में अवर निबंधन कार्यालय का नवसृजन के लिए अधिसूचना जारी किया जा चुका है। डुमरांव में बहुत जल्द ही अवर निबंधन कार्यालय शुरू करने को विभागीय निर्देश प्राप्त हो चुका है।जिला अवर निबंधक पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि निबंधन विभाग का कार्य इन दिनों आॅन लाईन नेट सेवा के माध्यम से जारी है। निबंधन विभाग का कार्य प्रणाली आॅन लाईन होने के चलते भवन के आस पास एसएनएल का टावर व नेट सेवा दुरूस्त रहना जरूरी है। आगे जिला अवर निबंधक पदाधिकारी ने बातचीत के दरम्यान बताया कि नवसृजित अवर निबंधन कार्यालय पर पंहुचने वाले जरूरतमंदों की सुविधा का भी ख्याल रखना जरूरी है।

उन्होनें स्पष्ट तौर पर कहा कि डुमरांव में अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने को लेकर भवन व स्थान को चिह्ति नहीं किया जा सका है। अनुमंडलाधिकारी कुमार पंकज ने बताया कि डुमरांव में नवसृजित अवर निबंधन कार्यालय के उद्घाटन की तिथि जिला निबंधक सह समाहर्ता के स्तर पर तय किया जाएगा। विधायक का कथन- डुमरांव के विधायक डा.अजीत कुमार सिंह ने बताया कि डुमरांव में अवर निबंधन कार्यालय खोलने को लेकर उनके द्वारा विधान सभा के सदन में प्रश्न संख्या 349 के आलावे एक पूरक सवाल किया गया था। उन्होनंें बताया कि महज दो दिनों पहले अवर निबंधन कार्यालय का शुभारंभ करवाने के लिए उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनिल कुमार से मुलाकात कर उन्हें एक स्मार पत्र सौंपा था। विधायक ने बताया कि अभी तक प्रशासनिक स्तर पर अवर निबंधन कार्यालय खोले जाने की कड़ी में चिह्ति की गई भवन व स्थान की जानकारी उन्हें नहीं मिल सकी है।