Prayagraj : Allahabad Central University में पेट्रोल छिड़क कर छात्र ने की खुद को जिंदा जलाने की कोशिश, पढ़ें क्या है मामला

उत्तर प्रदेश प्रयागराज

Prayagraj : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी के विरोध में हंगामा लगातार जारी है. यहां आमरण अनशन के दौरान एक छात्र का प्रदर्शन उग्र होते जा रहा है. प्रर्दशन कर रहे एक छात्र ने सोमवार को पेट्रोल छिड़ककर खुद को जिंदा जलाने की कोशिश की. जिसके बाद यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया. वहीं इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच जमकर झड़प हुई.

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी का मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है. यहां छात्र आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. लेकिन सोमवार को ये प्रदर्शन उग्र हो गया. दरअसल, एक छात्र जो बोतल में पेट्रोल लिए हुए था. उनसे वो पेट्रोल खुद पर छिड़कर कर आग लगाने की कोशिश की. जिसके बाद वहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों में हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस भी तुरंत एक्शन में आई और उस छात्र को आग लगाने से रोकने का प्रयास किया. जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने से टल गई.

वहीं इस दौरान पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया है. इस दौरान छात्रसंघ भवन पर हंगामा चल रहा है. बताया जाता है कि छात्र फीस बढ़ोतरी के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले छात्रों पर 12 सितंबर को कैंपस में जुलूस निकालने, तालाबंदी करने और कक्षाओं को डिस्टर्ब करने का आरोप लगा था. इस मामले में 15 छात्रों को नामजद किया गया था.

हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. पुलिस अफसरों का दावा है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी के विरोध में छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी ने ज्यादातर कोर्स की फीस चार गुना तक बढ़ा दी है. छात्रों के विरोध के बावजूद भी यूनिवर्सिटी ने इसे मंजूरी दे दी. बढ़ी हुई फीस मौजूदा सत्र 2022-23 से ही लागू होगी.