Patna : अपहरण मामले में कार्तिक सिंह की आज नहीं हो सकी सुनवाई

पटना बिहार

Patna : राजू सिंह अपहरण केस मामले में पूर्व मंत्री और आरजेडी एमएलसी कार्तिक सिंह (Kartik Singh) फरार हैं. आज दानापुर कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन नहीं हो सकी. आज पता चलता कि कार्तिक सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी होगा या राहत मिलेगी लेकिन आज जिस ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई होनी थी वह छुट्टी पर थे इसलिए सुनवाई नहीं हो पाई.

इधर, 19 दिन से कार्तिक सिंह को पुलिस खोज रही है लेकिन सफलता नहीं मिली है. एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार से जब पूछा गया कि कार्तिक सिंह कहां हैं? पुलिस उनको खोज क्यों नहीं पा रही? इस पर उन्होंने उन्होंने कहा कि पटना एसएसपी और पटना की पुलिस कार्रवाई कर रही है. हर संभव कदम उठा रही है. न्यायालय के फैसले का इंतजार है. जो भी कोर्ट का फैसला आएगा उस पर नजर है. उसका पालन किया जाएगा. उस दिशा में कदम उठाया जाएगा.

वहीं पूर्व मंत्री के वकील जनार्दन राय ने कहा कि एक सितंबर को कार्तिक सिंह की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हुई थी. ऊपरी अदालत में अपील के लिए 15 दिन का समय मिलता है. इसी बीच कोई ऑर्डर पास नहीं हो तो सात दिन का और समय मिलता है. कार्तिक सिंह की ओर से हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत के अपील की गई है. उम्मीद है कि जल्द सुनवाई होगी. आज दानापुर कोर्ट में जिस ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई थी वह छुट्टी पर हैं.

जनार्दन राय ने कहा कि हम लोगों ने पिटीशन देकर सूचना दी है कि इस मामले में हम लोगों ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई है. हम लोग कानूनी प्रोसेस से गुजर रहे हैं इसलिए थोड़ा वक्त दिया जाए ताकी हाई कोर्ट में हम लोग अपना पक्ष रख पाएं लेकिन वह छुट्टी पर हैं. ऐसे में कोर्ट इंचार्ज क्या ऑर्डर पास करते हैं यह देखना है.