भाकपा-माले जिला कमिटी की बैठक में लिए गये कई निर्णय
Muzaffarpur, Beforeprint : केन्द्र सरकार मुस्लिम समुदाय में आतंक पैदा करने के लिए एनआईए का दुरुपर्योग करने में लगी है। सरकार से बेदखल होने के बाद भाजपा बिहार में सांप्रदायिक उन्माद-उत्पाद तथा भय का माहौल बनाने में जुटी है। लेकिन बिहार की जनता हर मोर्चे पर भाजपा से लोहा लेने के लिए तैयार है। भाकपा-माले मुजफ्फरपुर जिला कमिटी की बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी की केन्द्रीय कमिटी सदस्य व ऐपवा राष्ट्रीय महासचिव मीना तिवारी ने यह कहा है। उन्होंने आगे कहा कि देश की जनता बेतहाशा बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है लेकिन सरकार इसे दूर करने के प्रति कहीं से गंभीर नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी आमलोगों की परेशानी दूर करने के बदले विदेश से चीता आयात करने और जन्मदिन मनाने में मशगूल हैं।
माले जिलि कमिटी की बैठक शहर के दिवान रोड स्थित किरणश्री भवन में संपन्न हुई जिसमें जिला सचिव कृष्णमोहन, नगर सचिव सूरज कुमार सिंह, शत्रुघ्न सहनी, आफताब आलम, रामबालक सहनी, मनोज यादव, रामबली मेहता, रानी प्रसाद, वीरेंद्र पासवान, विमलेश मिश्र, होरिल राय, फहद जमां, विश्वकर्मा शर्मा, परशुराम पाठक, इंद्रजीत कुमार बबलू, संजय दास, दीपक कुमार, मुकेश कुमार पासवान, वीरबहादुर सहनी, रौशन कुमार सिंह सहित अन्य शामिल सदस्य थे।
जिला सचिव कृष्णमोहन ने कहा है कि बैठक में पार्टी के 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन जो अगले साल 15-20फरवरी को पटना में आयोजित है की तैयारी की दिशा में हजारों की संख्या में पार्टी सदस्यता भर्ती करने तथा जनसंगठनों को मजबूत करने पर जोर दिया गया। पार्टी से संबद्ध ट्रेडयूनियन ऐक्टू का जिला सम्मेलन 21 सितंबर तथा राज्य सम्मेलन 9-10अक्टूबर को आयोजित है।
किसान महासभा का राष्ट्रीय सम्मेलन 23-24सितंबर को रोहतास के विक्रमगंज में होने जा रहा है जिसमें मुजफ्फरपुर से भी कई किसान प्रतिनिधि भाग लेंगे। नवम्बर में खेत मजदूर सभा का भी राष्ट्रीय सम्मेलन बंगाल में आयोजित है जिसकी तैयारी में बड़े पैमाने पर खेत व ग्रामीण मजदूरों के बीच सदस्यता भर्ती अभियान जारी है। इस दौरान महिला संगठन ऐपवा, छात्र संगठन आइसा और नौजवान सभा का भी जिला सम्मेलन होना है।