Motihari : मधुबन के डॉक्टर हत्याकांड का पटाक्षेप, चार नाबालिग हत्यारे गिरफ्तार

बिहार मोतिहारी

स्पीडी ट्रायल चलवा कर कठोरतम सजा दिलाई जाएगी: एसपी

Motihari, Rajan Dwivedi : मोतिहारी जिले की पुलिस टीम ने एक बार फिर मधुबन थाना क्षेत्र के डा जयलाल सहनी हत्या कांड का सफलतापूर्वक पटाक्षेप कर लिया है। साथ ही घटना में शामिल चार नाबालिग हत्यारों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से चाकू, रुपए, एवं मृतक के कपड़े को बरामद कर लिया है। बता दें कि जिले के मधुबन थाना क्षेत्र स्थित हरदिया के कंसपकड़ी टोला में 4 सितंबर की रात हुई होम्योपैथिक डॉक्टर 80 वर्षीय वृद्ध जयलाल सहनी की हत्या कर दी गई। वहीं इस हत्याकांड का पुलिस ने 2 सप्ताह के भीतर ही पटाक्षेप कर दिया। पुलिस की विशेष टीम ने हत्या में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू नकद 8 हजार रुपये एवं मृतक डॉक्टर का कपड़ा बरामद किया गया है। इस संदर्भ में एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि हत्या में संलिप्त चारो नाबालिक कंस पकड़ी गांव के निवासी हैं। हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त हरदिया निवासी सकल सहनी का पुत्र फरार है। सभी हत्यारों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। डाॅ. कुमार ने बताया कि सकल सहनी एवं मृतक जयलाल सहनी के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था। सकल सहनी का पुत्र ब्रह्मदेव सहनी ने मृतक जयलाल सहनी के घर से जमीन का कागजात हासिल करने का प्लान बनाया। जिसमें उसने गिरफ्तार चारों को शामिल किया।

इनमें एक नाबालिक बदमाश घर में रोशनदान के जरिए घर में दाखिल हो गया और मृतक एवं उसके केअर टेकर के सो जाने पर घर का दरवाजा भीतर से खोल दिया। जिससे बारी-बारी से तीन अन्य ब्रह्मदेव के घर में दाखिल हो गए। उनलोगों ने घर के पेटी से अट्ठारह हजार रुपये नगद, मोबाइल एवं जमीन के कागजात हासिल कर लिए तभी जयलाल सहनी की नींद खुल गई और उन्होंने इसका विरोध किया। जिस पर हत्यारों ने तकिया से उनका मुंह दबा दिया ताकि शोर न कर सके। ब्रह्मदेव ने बाहर गेट पर पहरेदारी कर रहे बदमाश को बाहर से बुलाया एवं चाकू मांगा। लिहाजा उसने चाकू दिया। हत्यारों ने सब्जी काटने वाले चाकू से वृद्ध जयलाल सहनी की गला काट दिया। चूंकी चाकू का हैंडल टूट गया था, नतीजतन उससे दूसरा चाकू मंगाकर हाथ का नस काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हैंडल टूटा चाकू घटनास्थल पर ही रह गया। जबकि दूसरे चाकू को मृतक के घर के पीछे फेंक दिया। ब्रह्मदेव ने मृतक के मोबाइल को अपने घर के पीछे पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया। ब्रह्मदेव कागजात एवं अन्य हत्यारों नकद लेकर प्रवेश द्वार से ही आसानी से निकल गए।

एसपी ने बताया कि इस घटना के बाद सुनील कुमार सिंह डीएसपी पकडीदयाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें मधुबन इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमार, मधुबन थाना अधक्ष राजेश कुमार, राजेपुर ललन कुमार, फेनहारा सुधीर कुमार सिंह, तकनीकी शाखा के सिपाही उदय प्रसाद, अभिमन्यु कुमार, रवि कुमार, चौकीदार विकास कुमार, चुमन राय, रामदेव राय,अनदेव राय, किशोरी साह, जय मंगल यादव को शामिल किया गया। तत्पश्चात पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच शुरू की। लोकेशन, श्वान दस्ता के साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर जांच की एवं हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई। कहा कि सभी हत्या में शामिल बदमाशों के विरुद्ध स्पीडी ट्रायल के तहत कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।

पूछताछ के क्रम में साजन ने एनएच 104 से सटे हरदिया ग्राम में विक्रम के गल्ला दुकान से बैटरी और इनवर्टर की चोरी की भी बात कबूल की।जिसे राजीव वस्त्रालय के दीपक कुमार ने खरीदा था। बैटरी और इनवर्टर भी रिकवर की जा चुकी है। चोरी की बैटरी व इनवर्टर खरीदने वाले दीपक को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर भी प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

बता दें कि 4 सितंबर की रात्रि होम्योपैथिक डॉक्टर व रिटायरमेंट सेटलमेंट ऑफिसर जयलाल सहनी की गला व दोनों हाथों का नस काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। उनके पुत्रों में एक मिथिलेश रांची में व्यापार करते हैं। जबकि अखिलेश दार्जलिंग में चिकित्सक हैं। मृतक की पत्नी राधिका देवी मिथिलेश के पास घटना से एक माह पूर्व अपना इलाज कराने गई थी। मिथिलेश ने सिमडेगा की आदिवासी महिला हेलेना जोजो को पिता की देखभाल के लिए केयरटेकर के रूप में रख लिया था।हेलेना जोजो से पूछताछ की गई एवं वैज्ञानिक पद्धति से जांच की गई, लेकिन उसकी संलिप्तता न होने की वजह से उसे छोड़ दिया गया और अन्य बिंदुओं पर जांच शुरू की गई।