Purnia, Rajesh Kumar Jha : दिशा बदलने से दशा स्वयं ही बदल जाती है. उक्त बातें नगर निगम चुनाव में महापौर पद के सबसे सशक्त उम्मीदवार के रूप में जनता के बीच वर्षों से अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज करने वाले कुमार आदित्य ने बिफोरप्रिन्ट के साथ बातचीत में कही. बताते चलें कि स्वच्छ छवि के धनी और वर्षों से पूर्णिया की जनता का निःस्वार्थ सेवा करने वाले एवं जनता के सबसे चहेते उम्मीदवार कुमार आदित्य को वार्ड नम्बर 24,34,35,एवं 36 में हजारों जनता ने जबरदस्त जनसमर्थन देकर कुमार आदित्य की जीत को पक्की कर दी है. बताते चलें की घर-घर सर्वे में बिफोरप्रिन्ट की टीम ने वार्ड नम्बर 24,34,35 एवं 36 के 682 घरों में जाकर जनता से राय जाननी चाही.
जनता ने साफ-साफ कह दिया कि हमलोग 2012 से तीन मेयर को देख लिए है. हमलोगों की वार्ड की जनसमस्या आज भी वहीं के वहीं पड़ी हुई है. पूर्णिया की जनता एक ऐसा मेयर चुने जो जाति,धर्म,ऊंच,नीच,अमीर,गरीबसे काफी ऊपर हो. वार्ड की जनता ने कहा की अभी तक जितने मेयर पद के उम्मीदवार हमलोगों के वार्ड में आये,किन्हीं को भी जनता की आंखों दर्द नहीं दिखा. एक उम्मीदवार आये तो उन्होंने 100/200 कुर्सी और पंडाल लगवा दिए और भोजन की व्यवस्था भी कर दिए और कहे ये है फलां बाबू,वोट इनको ही दीजिएगा.
एक आये तो वो पूछने लगे कि इस वार्ड में फलां-फलां जात का वोटर कितना है. लेकिन कुमार आदित्य पहला ऐसा उम्मीदवार मिला,जिन्होंने ये कहा कि हमें जाति,धर्म,महजब, अमीर-गरीब एवं ऊंच-नीच से ऊपर उठकर सोचना होगा,तभी हम एक स्वस्थ और स्वच्छ समाज का विकास कर पाएंगे. कुमार ने वार्ड की जनता को कहे कि वोट विकास को देना है. भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना है. कुमार आदित्य ने वार्ड की जनता से आग्रह के साथ पूछे कि क्या हम 23 सितम्बर को हम मेयर पद की दावेदारी करें या नहीं,तो जनता ने कहा कि सैकड़ों की संख्या में आपके नॉमिनेशन में हमलोग भी आपके साथ रहेंगे.