Biharsharf, Avinash pandey: शराब के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चला रहे राजगीर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद को मंगलवार को फिर एक कामयाबी हाथ लगी। वाहन चेकिंग के दौरान थाना अध्यक्ष ने थाना क्षेत्र के निचली बाजार काली स्थान के पास से एक मोटरसाइकिल की डिक्की एवं एक लग्जरी कार से 10 बोतल ब्रांडेड इंग्लिश शराब बरामद किया है। इस मामले में एक शराब तस्कर की गिरफ्तारी भी की गई है। शराब तस्कर राजगीर थाना क्षेत्र के जोगी टोला निचली बाजार निवासी श्रवण कुमार का पुत्र सोनू कुमार के रूप में पहचान की गई है।
थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिल रही थी कि संबंधित क्षेत्र में शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद उक्त स्थान पर किए गए वाहन चेकिंग में शराब की बरामद की गई है। बरामद शराब झारखंड निर्मित है। गिरफ्तार शराब तस्कर से शराब के संबंध में कई जानकारियां पुलिस ने ली है। थानाध्यक्ष ने बताया कि निकट भविष्य में इससे संबंधित कई और गिरफ्तारियां की जाएंगी।
उन्होंने आम लोगों से अपील भी की है कि अगर उन्हें शराब के संबंध में किसी तरह की कोई सूचना मिलती हो तो वह सीधे राजगीर थाना के सरकारी मोबाइल फोन पर उपलब्ध कराने की कृपा करें। संबंधित सूचना देने वाले व्यक्तियों का नाम एवं पता गुप्त रखा जाएगा।