राहुल गांधी नहीं लड़ेंगे Congress President का चुनाव

दिल्ली

Central Desk : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी. पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा इसको लेकर कई दिनों से सस्पेंस बरकरार है. कांग्रेस की कई राज्य इकाइयों ने राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग करते हुए प्रस्ताव पास कर दिया है. हालांकि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव ना लड़ने की तस्वीर साफ हो रही है.

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के बीच से वापस नहीं लौटेंगे. फिलहाल पदयात्रा केरल में है. 23 तारीख को विश्राम होगा और 29 को यात्रा कर्नाटक में प्रवेश करेगी. कांग्रेस की ये यात्रा 150 दिनों में पूरी होगी. कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. नामांकन के लिए उम्मीदवार का खुद मौजूद रहना जरूरी है. ऐसे में साफ है कि तमाम प्रदेश कमिटियों के प्रस्ताव के बावजूद राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं करेंगे.

जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान समेत कांग्रेस की कई राज्य इकाइयों द्वारा राहुल गांधी को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने को लेकर कई नेताओं के नाम भी सामने आ रहे हैं. बीते दिन ही कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जताई. वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भी चुनाव लड़ने के संकेत मिले हैं. इसके अलावा आज संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी सोनिया गांधी से मुलाकात की है.

17 अक्टूबर को होगा मतदान
इससे पहले कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी राहुल गांधी से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किए गए थे. जिस पर उन्होंने कहा था कि मैं कांग्रेस का अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, यह तब स्पष्ट हो जाएगा जब अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होंगे. मैंने तय कर लिया है कि मैं क्या करूंगा और मेरे मन में कोई भ्रम नहीं है. बता दें कि, चुनाव को लेकर अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी. नामांकन प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. 17 अक्टूबर को मतदान होगा और नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे.