Sheohar, Ravi Shankar Singh : बिहार सरकार से प्राप्त निदेशानुसार विद्युत क्षति को कम करने तथा विपत्रीकरण में हो रहे गड़बड़ी को दूर करने के लिए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, शिवहर अन्तर्गत नगर परिषद, शिवहर के सभी 26 वार्डो के उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य इडीएफ कम्पनी द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। जिसकी शुरूआत जिला पदाधिकारी शिवहर मुकूल कुमार गुप्ता, भा0प्र0से0 द्वारा 08 सिम्बर 2022 को किया गया। मौके पर श्रवण कुमार ठाकुर, विद्युत कार्यपालक अभियन्ता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, शिवहर, धीरेन्द्र कुमार धीरज, सहायक विद्युत अभियन्ता, शिवहर, विवेक कुमार कनीय विद्युत अभियन्ता, शिवहर तथा समाहरणालय, शिवहर के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहें।
विगत कुछ दिनों में प्रीपेड मीटर लगाने वाले एजेंसी द्वारा सूचित किया गया है कि कुछ उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने में आना-कानी की जा रही हैं। नगर परिषद, शिवहर के अधीन आने वाले सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि सरकार के निदेशानुसार प्रत्येक उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर के द्वारा ही विद्युत उपभोग किया जाना है। जो उपभोक्ता स्मार्ट प्रीपेड मीटर नहीं लगवाएंगे उनका विद्युत आपूर्ति बंद किया जा सकता है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाना अनिवार्य है l