Kanpur : DM के निर्देश पर ACM-1 और ACM-5 ने पानी के तीन प्लांट में मारी रेड

कानपुर

KANPUR, DESK : कानपुर में बिना लाइसेंस पानी पाउच का कारोबार पर लगाम लगाने के लिए डीएम के निर्देश पर बुधवार को एसीएम-1 और एसीएम-5 ने अलग-अलग पानी के तीन प्लांट में रेड मारी। यहां पर न पानी का पाउच बेचने का लाइसेंस मिला और ना ही प्लांट के संचालक इसे लेकर सही ढंग से जवाब दे सके। जिसके बाद फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने तीनों दोनों जगहों से पानी के पाउच के कुल 14110 पाउच को जब्त कर लैब में जांच के लिए भेज दिया गया है।

बुधवार को डीएम विशाख जी के निर्देश पर SDM सदर हिमांशु नागपाल ने फूड विभाग के साथ मिलकर गुजैनी पुल के नीचे नहर पटरी किनारे स्थित क्रिस्टल केयर ब्रांड का ACM-1 ने निरीक्षण किया। इस प्लांट में ड्रिंकिंग वाटर के पाउच पैक किए जा रहे थे।

जांच में सामने आया कि यह प्लांट बिना बीआईएस सर्टिफिकेट, फूड लाइसेंस, सीजीडब्ल्यूए समेत बिना एनओसी के चल रहा है। जिसके बाद प्लांट से पानी पाउच के 8360 पाउच जब्त किया गया। इसके अलावा किदवई नगर स्थित सन ब्रांड से 4950 पानी का पाउच जब्त कर लैब भेज दिया गया है।

एसीएम-5 ने एक्वा नीर ब्रांड प्लांट का निरीक्षण किया। जांच में बिना BIS सर्टिफिकेट, फूड लाइसेंस, CGWA समेत बिना NOC संचालित मिला। जिसके बाद टीम ने यहां से 800 पानी के पाउच को जब्त किया। जब्त की गई पाउच की कीमत 6480 रुपए आंकी गई है। जब्त किए गए पाउच में तीन पाउच को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।