Bihar: भक्त चरण दास बोले- Amit Shah के बिहार दौरे से जनता पर कोई प्रभाव बिहार में नहीं पड़ेगा

पटना

Patna, Desk : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पूर्णिया पहुंचने पर महागठबंधन के नेता लगातार निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि अमित शाह के बिहार दौरे से कोई प्रभाव बिहार में नहीं पड़ेगा. बिहार की जनता बहुत होशियार है.

आज बिहार कांग्रेस प्रभारी पटना पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया ने अमित शाह के बिहार यात्रा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अमित शाह हर चीज गलत करना चाहते हैं. बिहार की धरती पर हमेशा अमन चौन रहा है. वो फूट डालने चाहते हैं. लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो सकेंगे. यहां महागठबंधन सरकार मजबूत है. बिहार की लोग सच्चाई जान चुके हैं. बीजेपी की मुखौटा सब जान चुके हैं.

वहीं, कांग्रेस पदाधिकारियों की लीक सूची पर मीडिया ने सवाल पूछा तो बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि लीक लिस्ट में कुछ गड़बड़ी है. अभी अधिकारिक सूची जारी नहीं किया गया है. उस लीक लिस्ट में बहुत गड़बड़ी है. उसे ठीक किया जा रहा है. उसके बाद अधिकारिक सूची जारी किया जाएगा.

बता दें कि बिहार में नीतीश कुमार के भाजपा से नाता तोड़ने के बाद पहली बार आज गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे हैं. बागडोगरा एयरपोर्ट से वह सीधे पूर्णिया पहुंचे. शाम में किशनगंज जायेंगे. पार्टी में नया जोश फूंकने के लिए अमित शाह सीमांचल के दौरे पर हैं. दो दिन तक वह पार्टी के अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह प्रशासनिक बैठकों में भी हिस्सा लेंगे. पूर्णिया में आयोजित ‘जन भावना रैली’ में अमित शाह अपने कार्यकर्ताओं को वर्ष 2024 के आम चुनाव में जीत का मंत्र दिए.