Unnao : हमें एक एक बूंद पानी को बचाने का संकल्प लेना चाहिए- भाजपा जिला महामंत्री

उन्नाव

Purva-Unnao/Ashok Tiwari : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्म दिवस पर चल रहे सेवा पखवाड़े के छठवें दिन ब्लाक सभागार में जल ही जीवन है एवं जल संरक्षण विषय पर प्रमुख सतीश चौधरी की अध्यक्षता में गोष्ठी हुई जिसमें भाजपा जिला महामंत्री आशीष अटल एवं नगर पालिका उन्नाव के पूर्व चेयरमैन रामचंद्र गुप्ता ने लोगों को सम्बोधित किया। अपने संबोधन में अटल ने कहा कि हमें एक एक बूंद पानी को बचाने का संकल्प लेना चाहिए।

जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती उन्होंने जनसमुदाय से एक अक्टूबर को एक एक वृक्ष लगाने की अपील की इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रामचंद्र गुप्ता ने कहा कि आप सब लोग यहां से जाकर अपने परिवार और पड़ोसियों को जल संरक्षण के प्रति सचेत कर  आम जनमानस को जागरूक  करें और सरकार के जनहित कारी कार्यक्रमों से भी अवगत कराएं।

सनद रहे कि कार्यक्रम का संचालन जहां ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल ने किया वहीं कार्यक्रम की भूमिका में खंड विकास अधिकारी डॉ0 संतोष कुमार श्रीवास्तव ने कहा भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से विकासखंड में 50 रेन हार्वेस्टिंग एवं पांच अमृत सरोवरों के निर्माण की जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य में प्रत्येक ग्रामसभा में दो-दो अमृत  सरोवरों का निर्माण कार्य  कराया जायेगा।

गोष्ठी को मंडल अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव वरिष्ठ भाजपा नेता बाल शंकर त्रिपाठी,राजेंद्र साहू ने भी अपने विचार व्यक्त किए।इस अवसर श्री देवी, सुनीता,अनीता, राजकुमार ,प्रदीप शर्मा रामलाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।