Kanpur, Beforeprint : गुरुवार को आईआईए भवन में उद्यम संवाद और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। लखनऊ में विश्वकर्मा जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य पुरस्कार, हस्तशिल्प दक्षता पुरस्कार पाने वाले 11 उद्यमियों और हस्तशिल्पियों को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उप्र मयूर माहेश्वरी ने सम्मानित किया।
उद्यमियों ने शहर में इलेक्ट्रानिक वाहनों के लिए ई-व्हीकल क्लस्टर की स्थापना करने और सस्ती जमीन उपलब्ध कराने की मांग उठाई। आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य ने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर करने की रूपरेखा तय की गई है। ऐसे में नए उद्योगों की स्थापना के लिए सस्ती जमीनों की उपलब्धता जरूरी है। शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मैन्यूफैक्चरिंग की व्यापक संभावनाएं हैं। यहां पर एलएमएल और स्कूटर्स इंडिया बड़ा नाम रहा है। इसके लिए एक बड़ा निवेश लाना होगा। पीआईए के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज बंका ने कहा कि यूपीसीडा की भूमि आवंटन की नीलामी प्रक्रिया सरल की जाए। जिन उद्यमियों ने 30-40 साल पहले भूमि ली थी, अब उनके नामांतरण में स्टांप ड्यूटी की व्यवस्था खत्म की जाए।
संजय जैन ने भी जमीन देने की व्यवस्था में सुधार की मांग की और उद्यमी दिनेश गुप्ता ने चकेरी औद्योगिक क्षेत्र नगर निगम को हस्तांतरित कर दोहरे कर से मुक्त किए जाने, औद्योगिक क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की। वहीं हस्तशिल्पी कलीम अंसारी ने होजरी फ्लैटेड फैक्टरी की तर्ज पर लेदर फ्लैटेड फैक्टरी की स्थापना की मांग की। मयूर माहेश्वरी ने कहा कि फ्लैटेड फैक्ट्री बेहद उपयोगी है। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र की फ्लैटेड फैक्टरी का उद्यमियों के साथ निरीक्षण किया जाएगा। किसी उद्यमी को औद्योगिक गतिविधियों के संबंध में कोई कठिनाई है, तो व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क कर सकता है। इस मौके पर उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार, दिनेश बरासिया, हर्षल अग्रवाल, आलोक अग्रवाल, सतीश प्रकाश, डॉ. अजय कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
आईआईए की ओर से निवेश मित्र पोर्टल पर कार्यशाला भी हुई। इसमें इंवेस्टर यूपी के आईटी सेल निदेशक मोहम्मद वली अब्बास और अमित राय ने पोर्टल के संबंध में जानकारी दी। चैप्टर अध्यक्ष दिनेश बरासिया ने अलग-अलग इकाइयों में कार्यरत स्टाफ की ट्रेनिंग कराने की मांग की। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आलोक अग्रवाल, हर्षल अग्रवाल, जय हेमराजानी, मनमोहन राजपाल आदि मौजूद रहे।