नालंदा : किसान कालेज में NNS दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

ट्रेंडिंग बिहारशरीफ

Biharsharif/Avinash pandey: शनिवार को किसान कॉलेज में एनएसएस दिवस मनाया गया। इस आयोजन के तहत प्रधानचार्य के साथ – साथ सभी शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर किसान कॉलेज के प्रांगण में रक्त दान शिविर लगाया गया। जिसमें NSS और NCC के छात्रों ने भाग लिया। इसी अवसर पर कॉलेज प्रांगण में कोविड- 19 के टीकाकरण का भी स्पेशल ड्राइव चलाया गया। जिसमें कॉलेज के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और छात्रों को कोरोना का बूस्टर डोज़ लगाया गया।

प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने कहा कि हर दूसरे सेकेण्ड में किसी न किसी को खून की आवश्‍यकता होती है। आपका खून एक समय में एक से अधिक जिंदगियां बचाने में सहायता करता है। दुर्घटनाग्रस्‍त, पीड़ित, अविकसित बच्‍चे, जटिल ऑपरेशन से गुजर रहे मरीजों को पूरे खून की आवश्‍यकता होती है, जहां जांच के बाद आपका खून प्रत्‍यक्ष तौर पर इस्‍तेमाल होता है।

मानसिक आघात, रक्त की कमी और अन्‍य शल्य चिकित्सा के लिए मरीजों को केवल लाल रक्‍त कणिकाओं की आवश्‍यकता होती है जो आपके खून से अलग होती हैं। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉ अनुज कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता तो इसका महत्व समझें और इस पुण्य काम में अपना सहयोग दें।उन्होंने रक्तदान को महादान बतलाया, उन्होंने बताया की18 से 65 वर्ष की आयु के बीच कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।

मौके पर NCC के A.N.O डॉ लेफ्टिनेंट संजय कुमार एवं अनुज कुमार ने कहा कि मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का… ये लाजवाब तरीका है , कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का, अगर आज आप को अवसर मिला है तो रक्तदान जरूर करें। यह मौका हाथ से ना जाने दें। मौके पर मौजूद किसान कॉलेज के वितेक्षक डॉ अवधेश कुमार द्विवेदी, डॉ आनंद कुमार समदर्शी, डॉ सुधा कुमारी,डॉक्टर कुमारी लूसी समेत कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र सैंकड़ो की संख्या में उपस्थित हुए।

यह भी पढ़े..