सीएम Nitish Kumar और आरजेडी सुप्रीमो Lalu Yadav ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष Sonia Gandhi से की मुलाकात, पढ़े पूरी खबर

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : रविवार को सीएम Nitish Kumar और आरजेडी सुप्रीमो Lalu Yadav ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष Sonia Gandhi से 10 जनपथ पर मुलाकात की। हरियाणा के फतेहाबाद में पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की जयंती पर आयोजित इनेलो की ‘सम्मान दिवस रैली’ के बाद Nitish Kumar Lalu Yadav को साथ लेकर दस जनपथ पहुंचे थे।

काफी समय बाद लालू यादव दस जनपथ पहुंचे है। इस बैठक में 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता पर चर्चा की गई है। इस मुलाकात से पहले लालूप्रसाद यादव ने शनिवार को कहा था कि बीजेपी का सफाया होगा। उन्होंने बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन पर हमला करने को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर प्रहार भी किया था.

रविवार को दिल्ली पहुंचने के बाद राजद प्रमुख ने कहा, “अमित शाह बिल्कुल पगलाये हुए हैं. वहां (बिहार में) उनकी सरकार हटा दी गयी है। 2024 में उसका (बीजेपी का) सफाया हो जाएगा। यही वजह है कि वह दौड़ते हुए वहां जा रहे हैं और जंगलराज एवं वे सारी बातें कह रहे हैं , जब वह गुजरात में थे, तब उन्होंने क्या किया. जब वह गुजरात में थे, तब वहां जंगल राज था.”

लालू यादव से जब कहा गया कि बीजेपी कह रही है कि नीतीश कुमार सत्ता की अपनी भूख में बाद में राजद को त्याग देंगे, इस पर लालू यादव ने कहा कि अब वे दोनों साथ हैं. हम विपक्षी एकता की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं.” बता दें कि, अमित शाह ने शुक्रवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी की पीठ में छुरा घोंपने और ‘कांग्रेस एवं राजद की गोद में बैठकर’ प्रधानमंत्री बनने का अपना सपना साकार करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़े..