पुलिस की तरफ तत्परता से अपराधियो की चालाकी नही आई काम , आत्महत्या को हत्या में बदलते हुए 1 घंटे के अंदर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सासाराम

Sasaram, Arvind Kumar Singh : जिले में दिल दहलाने वाली एक खबर आ रही है जिनमें की परिवारिक विवाद को लेकर के एक पिता द्वारा अपने दो पुत्र और पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद चालाकी से इसका रंग आत्महत्या का देने का प्रयास किया गया। लेकिन पुलिस के समक्ष चालाकी काम नही आई ।जांच के दौरान इनकी चालाकी को विफल करते हुए सब कुछ सामने ला दिया और एक घंटे के अंदर अभ्युक्तो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।

इसकी पुष्टि करते हुए जिला पुलिस कप्तान आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि काराकाट थाना क्षेत्र के गोराडी गांव में पति पत्नी के बीच आपसी विवाद को लेकर के पत्नी अर्चना राज उनके पुत्र रौनक राज 5 वर्ष ,अर्पिता राज 7 वर्ष ,दोनों की पिता ऋषि राज गोराडी थाना क्षेत्र के हैं। इनको पहले जहर देकर के हत्या करने का प्रयास किया गया है। जिनमें दोनो मासूम रौनक राज और अर्पिता राज्य की मृत्यु हो गई । और पत्नी अर्चना राज के बच जाने के बाद इनकी हत्या निर्मम पूर्वक चाकू मारकर की हत्या कर दी गई।

इस चाकू से गोदकर हत्या करने के बाद शव को आत्महत्या का रूप दिया गया ।इस संबंध में मृतका के पिता द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर काराकाट में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इसे गंभीरता से लिया और उसमें शामिल अपराधियों को गिरफ्तारी हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार और पुलिस अधिकारियों की कमेटी गठन कर शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल छापेमारी की गई।

जिनमें अपराध कर्मी पति ऋषभ राज पिता राज नारायण प्रसाद राज नारायण प्रसाद उर्फ मदन प्रसाद, सास बिंदा देवी पति राज नारायण प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हत्या में प्रयुक्त किए गए चाकू भी बरामद कर लिया गया है। जिनमें उन्होंने स्वीकार किया है कि पहले जहर देकर हत्या करने का प्रयास किया गया जब बच गई तो चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़े..