DESK : हास्य- कलाकार राजू श्रीवास्तव के परिवार ने रविवार को मुंबई में उनके लिए एक श्रद्धांजलि सभा रखी। आयोजन जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में शाम 4 से 6 बजे के बीच हुआ। इस दौरान सिने सितारों ने उन्हे भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, कानपुर से उनके संगी-साथियों ने मुंबई पहुंचकर उन्हें याद किया। इस दौरान राजू की पत्नी उन्हें याद कर रो पड़ीं। उन्होंने कहा- क्या बोलूं..बोलने को कुछ नहीं रह गया, मेरी तो जिंदगी ही चली गई। सब लोगों ने बहुत प्रेयर की, डॉक्टर्स ने भी बहुत कोशिश की..लेकिन सबको हंसाया..वहां ऊपर जाकर भी सबको हंसाएं..खुश रहें, शांति से रहें।
वह आगे बोलीं- आप सभी का शुक्रिया। सब लोगों ने बहुत सपोर्ट किया है। हमारी स्ट्रेंथ बने, हमारे पिलर बने, सबको बहुत-बहुत धन्यावाद। ये कहते हुए वह फफक-फफकर फिर से रोने लगती हैं। इस दौरान उनकी बेटी अंतर अपनी मां को पास खड़ी हौसला दे रही हैं। यह वीडियो देख हर किसी की आंख फिर से नम हो रही हैं और लोग शिखा को हौसला रखने की बात कह रहे हैं।
गमगीन बेटी अंतरा ने कहा, आप सभी का हमें बहुत सपोर्ट मिला है, जिसने हमारे परिवार को हिम्मत दी। अभी हम सब को बहुत सारी रस्में करनी हैं। पापा के रग-रग में कानपुर बसा था इसलिए हम सब पूजा करने कानपुर भी जाएंगे।
प्रेयर मीट में टीवी और फिल्म जगत के कई जाने-माने सितारे पहुंचे। सभी ने नम आंखों से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रेयर मीट में कपिल शर्मा, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, कीकू शारदा, अनीस बज्मी, संभावना सेठ, केके मेनन, अरुण गोविल, जूही बब्बर, एहसान कुरैशी, नील नितिन मुकेश और उनके पिता नितिन मुकेश सहित अन्य लोग मौजूद थे। गौरलतब है कि 21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। जिम में वर्कआउट के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आया था, उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। करीब 40 दिन तक वो मौत से लड़ते रहे।
राजू श्रीवास्तव की उम्र महज 58 साल थी। उन्होंने 80 के दशक में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा। साल 2005 में उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी रियलिटी शो में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में हिस्सा लिया, जहां से उन्हें बड़ी पहचान मिली और वो घर-घर मशहूर हो गए।