PATNA : अब सुशील मोदी इतने पुराने हो चुके है कि जो वो बोलते है उसका अर्थ भी ठीक से नहीं समझ पाते हैं- मंत्री विजय चौधरी

पटना

DESK : भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी के बयान पर वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि सुशील मोदी ने जो कुछ कहा उनकी बातों से मेरी बातों की पुष्टि होती है। उन्होंने कहा कि हम नये वित्त मंत्री है जबकि खुद को वे पुराने वित्त मंत्री बता रहे हैं। हालांकि कि इन बातों में भी सच्चाई है लेकिन अब वे इतने पुराने हो चुके है कि जो वो बोलते है उसका अर्थ भी ठीक से नहीं समझ पाते हैं।

मीडिया से बातचीत क्रम में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि हमने कहा था कि नए वित्तीय वर्ष के पांच महीने बीत जाने के बावजूद कई योजनाओं में एक पैसे का भी आवंटन नहीं हुआ है। जिसे लेकर उन्होंने आंकड़े तिथि के साथ जारी किये है वो तिथियों अगस्त में खत्म और सितंबर शुरू होने के बाद की तिथियां है।

जबकि हमने नए वित्तीय वर्ष में एक भी पैसा नहीं आने की बात कही थी। जब पहले स्टॉलमेंट सितंबर में आया है तो अप्रैल से लेकर अगस्त तक जो पांच महीना होता है वो कैसे चला। पांच महीना बीत जाने के बाद भी कोई आवंटन नहीं आया है।

सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए विजय चौधरी ने कहा कि मोदी जी व्यक्तिगत कारणों से केंद्र सराकर की अंधभक्ति दिखाने में बिहार में हित और सही आंकड़े सुशील मोदी भूल जाते हैं। जो हमने कहा उसी की पुष्टि कर रहे हैं। कह रहे हैं कि हम नये वित्त मंत्री हैं और वे पुराने वित्त मंत्री है।