Phulwari Sharif : ऑटो पर गिरा ताड़ का पेड़, 2 की मौत 6 घायल

फ़ुलवारी शरीफ

Phulwari Sharif, Ajeet : फुलवारी शरीफ थाना के एनएच 98 पर प्रखंड कार्यालय के आगे टेक्नो आईटीआई के पास ऑटो पर सड़क के किनारे खड़ा तार का पेड़ अचानक से गिर पड़ा। तार का पेड़ सीधा ऑटो पर गिरा और ऑटो चकनाचूर हो गई । इस क्रम में ऑटो पर बैठे 8 लोगों में 2 की मौत हो गई है जबकि छः गंभीर रूप से घायल हो गए । घायल होने वालों में ऑटो का चालक भी शामिल है । हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई । लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को देते हुए तत्काल घायलों की मदद करने लगे। लोगों ने किसी प्रकार घायलों को ऑटो से निकाला तो देखा कि 2 लोगों की मौत हो गई है बाकी लोग घायल हैं । घायलों को लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया है ।

घायल सभी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने जमा हाे कर प्रशासन को जम कर कोसा। लोगाें का कहना था कि इस मार्ग पर दर्जनों सुखे पेड़ खड़े हुए हैं हम लोगों ने कई बार इसको हटाने की मांग बीडीओ से किया मगर बीडीओ और वन विभान ने कभी भी सुखे पेड़ को हटाने की दिशा में कोई करवाई नहीं किया। गौरतलब हो कि फुलवारी शरीफ में एनएच 98 के निर्माण के बाद सड़क किनारे कई पेड़ कई वर्षों तक नहीं काटे गए जो जर्जर हालत में दुर्घटनाओं को न्योता देते रहते हैं।

पुलिस के मुताबिक मृतकों में कटिहार निवासी विनोद कुमार सिंह (45 वर्ष एवं फुलवारी के आलमीजान नगर के रहने वाले मो अलाउद्दीन( 50 वर्ष) शामिल है. विनोद सिंह अपने बड़े भाई मनोज सिंह और भाभी अमृता के साथ महावीर कैंसर संस्थान में मनोज सिंह का कैंसर का इलाज कराने आए थे जबकि मोहम्मद अलाउद्दीन पटना जंक्शन स्थित अपने बैग की दुकान में जाने के लिए ऑटो में सवार हुए थे। वही घायलों में ऑटो चालक फैजान मोहम्मद दानिश एवं फुलवारी के मिनहाज नगर के रहने वाले अतीक उर रहमान समेत अन्य शामिल है।

फुलवारी शरीफ अनीसाबाद मार्ग पर प्रखंड कार्यालय के आगे टेक्नो आईटीआई के पास कुछ सालों से नगर परिषद का अस्थायी कूड़ा डंपिंग यार्ड बनाया गया है। यहां पर कई ताड़ के पेड़ हैं जो काफी जर्जर हालत में है। लोगों की माने तो लगातार कूड़ा उठाओ के चलते ताड़ के पेड़ की जड़ के नीचे की जमीन खाली हो गई थी।