Central Desk : हिजाब विरोध में हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है. प्रदर्शन का मुख्य चेहरा रही हदीस नजफी को पुलिस ने 6 गोलियां मार दी. उधऱ इस प्रदर्शन की आग अरब देशों में भी फैलने लगी है. लोग ईरान के महिलाओं के समर्थन में सोशल मीडिया पर लिखने लगे हैं.
ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शनों का चेहरा रहीं हदीस नजफी की मौत हो गई है. हदीस नजफी टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर बेहद चर्चित चेहरा थीं. खबर है कि पुलिस ने उन पर 6 गोलियां दागी. पुलिस ने हदीस नजफी के चेहरे, सीने और गर्दन पर गोलियां मारी हैं. प्रदर्शनकारी रूक नहीं रहे. पुलिस भी गोलियां चला रही है. विरोध प्रदर्शनों में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है.
बीते 10 दिनों में कम से कम 76 लोग इस प्रदर्शन में अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं, 700 से अधिक लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं लेकिन विरोध की ज्वाला और भड़कती जा रही है. महसा अमीनी की मौत के बाद जो ईरान में तूफान उठा है, वो शांत होने का नाम नहीं ले रहा और उसकी चिंगारी अब अरब देशों में फैलने लगी. कई देशों की महिलाओं ने हिजाब के खिलाफ अपनी आवाज देनी शुरू कर दी है. ईराक समेत कई देशों की महिलाएं ईरानी महिलाओं के समर्थन में सोशल मीडिया पर लिख रही हैं.
अब इस विरोध ने वैश्विक रूप अपना लिया है. Iran से बाहर London और Paris जैसे यूरोपीय शहरों में भी हिजाब विरोधी आंदोलन हो रहे हैं. पेरिस में हजारों की संख्या में महिलाएं और पुरुष सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं और ईरानी लोगों के प्रति अपना समर्थन जाहिर कर रहे हैं. ईरानी दूतावास के बाहर लोगों ने ‘मोरैलिटी पुलिस’ के खिलाफ लोगों ने आंदोलन किया. पेरिस के अलावा लंदन में भी इसी तरह के प्रदर्शन हो रहे हैं. कनाडा में भी कुछ जगहों पर आंदोलन हुए हैं.