2 अक्टूबर 2022 को स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत वार्ड के कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित : डीएम

ट्रेंडिंग सासाराम

Sasaram, Arvind Kumar Singh : जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेन्द्र कुमार के अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। इस बैठक में उप विकास आयुक्त सह उपाध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता समिति के साथ निदेशक डीआरडीए सदस्य सचिव जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त नगर निगम सासाराम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, कार्यपालक अभियंता पी एच ई डी, जिला समन्वयक लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ,इत्यादि उपस्थित थे ।

जिला पदाधिकारी (अध्यक्ष जिला जल स्वच्छता समिति रोहतास) के द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु वित्तीय वर्ष 2022 में 40 पंचायतों में कार्य योजना को तैयार कर योजना का अनुमोदन किया गया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु 40 पंचायतों में कुल 14.25 करोड़ राशि की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु SBM–G के कुल राशि का 60% यानी 5.27 करोड राशि संबंधित ग्राम पंचायत क्रियान्वयन समिति के खाते में हस्तांतरित करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।

ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु सभी उपकरणों का क्रय वित्तीय नियमावली के अनुसार निर्धारित मापदंड एवं गुणवत्ता के आधार पर चयनित 40 पंचायतों को करने की अनुमति दी गई। रोहतास जिलांतर्गत आठ प्रखंडों यथा बिक्रमगंज, दावत ,डेहरी, करगहर, कोचस, नासरीगंज, नोखा एवं सासाराम में सामग्रियों का वित्तीय नियमों का अनुपालन करते हुए प्रखंड परियोजना अनुश्रवण इकाई द्वारा क्रय करने की अनुमति दी गई।

प्रखंड करगहर एवं चेनारी में कार्यरत जिला संसाधन सेवकों का मानदेय भुगतान करने की स्वीकृति दी गई । उप विकास आयुक्त रोहतास को निर्देश दिया गया कि दिनांक 2 अक्टूबर 2022 को स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रखंडों/ पंचायतों/ वार्ड के कर्मियों को सम्मानित किया जाए।

यह भी पढ़े..,.