UP : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों के आंदोलन को जेडीयू का समर्थन, सीएम नीतीश ने भेजा यह संदेश

प्रयागराज

Prayagraj, Abhay : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों का आंदोलन लगातार जारी है. तमाम सियासी पार्टियां भी छात्रों के इस आंदोलन को अपना समर्थन दे रही हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने भी आज छात्रों के आंदोलन को अपना समर्थन दे दिया है. जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र पटेल और युवा इकाई के राष्ट्रीय सचिव नीरज पटेल समेत कई नेता आज इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में चल रहे छात्रों के अनशन में शामिल हुए.

जेडीयू के समर्थन के बाद सियासी गलियारों में फिर से यह सुगबुगाहट होने लगी है कि कहीं नीतीश कुमार छात्रों के आंदोलन का समर्थन करा कर फूलपुर क्षेत्र में अपनी सियासी जमीन तो तैयार नहीं कर रहे हैं. कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अविनाश यादव भी आज छात्रों के अनशन में शामिल हुए.

फीस बढ़ोतरी को लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में आज भी पूरे दिन हंगामा मचा रहा. एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने जहां राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और शिक्षा मंत्री को पोस्ट कार्ड के जरिए अपनी समस्या भेज कर उनसे इस मामले में दखल दिए जाने की मांग की तो वहीं कुछ छात्रों ने भू-समाधि लेने की कोशिश की.

इस दौरान छात्रों और पुलिस में देर तक झड़प भी हुई. उधर, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा नेता अखिलेश यादव ट्वीट कर छात्रों के आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं. छात्रों ने आज फिर दोहराया है कि वह फीस बढ़ोतरी का फैसला वापस नहीं होने तक अपने आंदोलन से कतई पीछे नहीं हटेंगे.

नीतीश ने भेजा यह संदेश
जेडीयू नेताओं ने कहा कि वह बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कहने पर छात्रों के बीच पहुंचे हैं. नीतीश कुमार ने संदेश भेजा है कि उनकी पार्टी छात्रों के आंदोलन में पूरी तरह साथ रहेगी. जेडीयू का समर्थन इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि पिछले दिनों बिहार के सीएम को लेकर यह चर्चा हुई थी कि वह लोकसभा का चुनाव प्रयागराज के फूलपुर सीट से लड़ेंगे. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में ही आती है.