Muzaffarpur/Befoteprint : नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा उत्सव मनाया जा रहा है। जिलास्तरीय उत्सव कार्यक्रम आगामी 30 सितम्बर को स्थानीय एमआइटी परिसर में आयोजित की जाएगी। इसमें युवा कलाकार-पेटिंग प्रतियोगिता, युवा लेखक-कविता लेखन प्रतियोगिता, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, जिला युवा संवाद, जिला सांस्कृतिक कार्यक्रम-समूह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके लिए पंजीयन की तिथि 25 सितम्बर एवं स्क्रीनिंग की तिथि 27 सितम्बर तक रखी गई है।
जिला स्तर पर होने वाली युवा कलाकार-पेटिंग प्रतियोगिता में 30, युवा लेखक-कविता लेखन प्रतियोगिता में 30, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में 30, भाषण प्रतियोगिता में 10, जिला युवा संवाद में 100, जिला संास्कृतिक कार्यक्रम-समूह प्रतियोगिता में 10 टीम (प्रति टीम कम से कम 10 युवा) प्रतिभागी शामिल होंगे। विभाग के अधिकारियों को निदेश दिया गया है कि वे अपने विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार युवा उत्सव में स्टाल के माध्यम से करेंगें।
इसके लिए एलएसबीए द्वारा स्वच्छ ग्राम सुन्दर ग्राम से सबंधित जागरूकता के प्रचार प्रसार वह जागरूकता हेतु, जीविका द्वारा जीविका के स्वंयसेवी संस्थाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी , आईसीडीएस द्वारा पोषण माह एवं महिलाओं किशोरियों हेतु विभिन्न योजनाओं पर जागरूकता, डीआरसीसी द्वारा मुख्यमंत्री के 7 निश्चय योजनाओं अंतर्गत युवाओं हेतु विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार, एनवाईकेएस द्वारा नेहरू युवा केन्द्र संगठन अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) कार्यक्रम स्थल पर आयोजन के दिन विधि-व्यवस्था के पूर्ण प्रभार में रहेंगे। सिविल सर्जन कार्यक्रम के दौरान एक एम्बुलेंस एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था करेंगे। कार्यक्रम के दिन नगर प्रबंधक, नगर निगम, मुजफ्फरपुर के स्तर से पानी के टैंकर की व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर अपने स्तर से निर्धारित आयु वर्ग के छात्र-छाओं को सांस्कृतिक प्रतियोगिता (समूह) में भाग लेने हेतु सभी विद्यालयों में सूचना देना सुनिश्चित करेंगे। जिला परियोजना प्रबंधक जीविका मुजफ्फरपुर को निदेशित किया गया कि ग्रामीण स्तर के महिलाओं को जो कि 15-29 आयुवर्ग में आते है, उन्हें सांस्कृतिक प्रतियोगिता (समूह) में भाग लेने की
व्यवस्था करेंगें।